Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

छात्रा को क्लासरूम में बुला कर दरिंदे टीचर ने की घिनौनी हरकत, डर से सेहमी मासूम को धमकाया

Published

on

Loading

देश की बेटियों को बेआबरू करने और उनसे छेड़-छाड़ की वारदातें जैसे आम हो गई हैं। हर दिन चारों ओर लड़कियों से बदसलूकी और दरिंदगी की खबरें सामने आती हैं, जिन्हें सुन कर खून खौल उठता है। छत्तीसगढ़ से ऐसी ही एक खबर सामने आई है जिसे सुन कर आपका भी दिल दहल जाएगा। जी हां, यहां एक स्कूल के शिक्षक ने ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है, की छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवालिया निशाँ खड़ा हो गया है। बच्चे अपने शिक्षकों पर भरोसा करते हैं, उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं ,पर इस टीचर ने हैवान जैसी हरकत की है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के एक टीचर ने 15 साल की छात्रा के साथ दरिंदगी की है। 57 साल के टीचर कमलजीत सिंह ने अपनी 15 वर्षीय स्टूडेंट से घिनौनी हरकत की है। दरअसल, कमलजीत ने अपनी स्टूडेंट को व्हाट्सप्प के ज़रिय मैसेज कर क्लास में जल्दी आने को कहा। जब छात्रा क्लास में आई तो कमलजीत ने कुंडी बंद कर उससे घिनौनी हरकतें करना शुरू कर दिया। इसपर बच्ची बेहद डर गई और खुद को उस दरिंदे के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश करने लगी। इसी बीच क्लास के और भी स्टूडेंट्स वापस आ गए। इससे टीचर घबरा गया और लड़की को डरा धमका कर बहार भेज दिया।

डरी हुई लड़की ने काफी हिम्मत जुटा कर अपनी दोस्त और परिवार वालों को अपने टीचर की इस हरकत के बारे में बताया। लड़की के परिवार वालों ने टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराइ। परिवार वाले बेटी की बात सुन कर आग बबूला हो गए और खुद ही आरोपी से बदला लेना चाहते थे। लेकिन, पुलिस ने उन्हें समझाया और आरोपी को पकड़ने पहुंची। पुलिस के मुताबिक, जब वो उसे पकड़ने के लिए कोचिंग सेंटर पहुंची तो आरोपी टीचर फरार था। मंगलवार को पुलिस को खबर मिली कि आरोपी अपने घर के पास ही छिपा बैठा है और पुलिस ने उसे धर दबोचा। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending