Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

खाली पड़े हैं बैंक और एटीएम, ट्विटर पर मचा ‘हा-हा कार’

Published

on

Loading

नकदी की कमी की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में भले  ही  हाहाकार मचा हो लेकिन ट्विटर पर इसको लेकर खूब हा-हा यानि हंसी मजाक हो रही है। याद है आपको जब नोटबंदी के बाद दो हजार का पिंक-पिंक नोट मार्केट में आया था तो अफवाह उड़ी थी कि इसमें चिप लगी हुई है। इस खबर को कुछ चैनल वालों ने भी खूब चलाया था हालांकि बाद में उन्हें मुंह छिपाना पड़ा क्योंकि यह गलत खबर थी। एक ट्विटर यूजर ने इसी पर कमेंट करते हुए पोस्ट किया कि सरकार को उसी चिप की मदद से खोज निकालना चाहिए कि पैसे कहां गायब हो गए:

आपने अक्सर देखा होगा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट वायरल हो जाती है जिनमें दावा किया जाता है की यूनेस्को ने हिंदी को दुनिया की सबसे अच्छी भाषा का दर्जा दिया है या भारत के राष्ट्रगान को नंबर वन कहा है वगैरह, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ होता नहीं है। इसी पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने लिखा है, यूनेस्को ने भारतीय इकॉनमी को बेस्ट कैशलेस इकॉनमी घोषित किया है। यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। आज मोदी जी का सपना पूरा हुआ।

पिछले कुछ दिनों में देश में होने वाले हर विवाद के लिए मोदी सरकार कांग्रेस को ही दोषी ठहरा रही है। इस पर किसी ने चुटकी लेते हुए पोस्ट किया है कि एटीएम से पैसे गायब हैं अगर इसके लिए भी कांग्रेस जिम्मेदार है तो फिर इसका मतलब है कि हर चीज पर कांग्रेस का कंट्रोल है। ऐसे में 2019 में कांग्रेस को ही वोट देना चाहिए।

 

एक यूजर ने बाकायदा भगवदगीता के यदा यदा ही धर्मस्य की तर्ज पर कैश की कमी और देश में मोदी जी की गैरमौजूदगी को एक श्लोक में बताया है:

न्यूज 18 के अकाउंट से ट्वीट हुए एक पोस्ट में कार्टून के जरिए एटीएम का बुरा हाल दिखाया है, यहां एटीएम खुद कस्टमर से पैसे मांग रहा है

 

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending