Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

CBSE 10th Result 2017- इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम रीजन के 10वीं के नतीजे घोषित

Published

on

CBSE 10th Result 2017, सीबीएसई, स्टूडेंट्स, 10वीं,

Loading

नई दिल्‍ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन (cbse) के 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ये रिजल्ट देखा जा सकता है।

CBSE 10th Result 2017, सीबीएसई, स्टूडेंट्स, 10वीं,

सीबीएसई ने इलाहाबाद, चेन्नई,  दिल्ली,  देहरादून और त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट जारी कर दिया है। जल्द ही दूसरे रीजन के परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे। दिल्ली का पास पर्सेंटेज 88.37 फीसदी गया है जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। पिछले साल 87.01 फीसदी रिजल्ट गया था।

आपको बता दें कि CBSE 10वीं का रिजल्ट कम्यूलेटिव ग्रेड्स प्वाइंट्स एव्रेज (CGPA) के तहत रिजल्ट जारी करता है। पिछले साल 168541 स्टूडेंट्स ने Cumulative Grade Point Average ऑफ 10 प्‍वाइंट्स हासिल किए थे।

बता दें कि इस वर्ष 7,81,463 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा और 8,86,506 बच्चों ने सीबीएसई (cbse) बोर्ड परीक्षा दी थी। साल 2015-16 सत्र में 14,99,262 बच्चों ने इनरोल किया था, जिसमें 14,96,066 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। पिछले साल यानी 2016 में सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट 28 मई को आ गए थे और 96.36 प्रतिशत पासिंग पर्सेंटेज के साथ लड़कियों ने बाजी मार ली थी। लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 96.11 प्रतिशत था।

ऐसे देखें रिजल्ट

1– सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं

2– परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें

3– इसके बाद रिजल्ट का पेज खुल जाएगा

4– इस पर पेज पर आप मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें

5– इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करने पर आपको रिजल्ट डाउनलोड या प्रिंट करने का ऑप्शन दिखेगा।

6–रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद आप प्रिंट आउट ले सकते हैं।

इच्‍छुक छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई (cbse) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending