उत्तराखंड
मदमहेश्वर की डोली हिमालय के लिये रवाना
रुद्रप्रयाग। पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व प्रसिद्ध भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्र मन्दिर ऊखीमठ से वैदिक मंत्रोच्चारण, देवी-देवताओं के निशाणों, श्रद्धालुओं के जयकारों, महिलाओं के मांगल गीतों व स्थानीय वाद्ययत्रों की मधुर धुनों के साथ अपने मदमहेश्वर धाम के लिये रवाना हो गयी है। डोली आगमन पर श्रद्धालुओं ने जौ, पुष्प-अश्रत्रों से डोली का भव्य स्वागत कर चल विग्रह उत्सव डोली को लाल-पीले वस्त्र अर्पण कर मन्नतें मांगी। अब बीस मई को द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर के कपाट ग्रीष्मकाल के छह माह के लिये खोल दिये जाएंगे।
विदित हो कि द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्तियों को 16 मई को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर के गर्भ गृह से सभा मंडप में विराजमान किया गया था तथा स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा दशकां से चली आ रही परम्परानुसार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्ति को नये अनाज का भोग अर्पण कर विश्व कल्याण व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की गयी थी। बुधवार को मन्दिर के वेदपाठियों, विद्धान आचार्यो व गांडार के हक हकूकधारियों ने भगवान मद्महेश्वर की मूर्तियों का अभिषेक कर आरती उतारी तथा चल विग्रह उत्सव मूर्ति को परम्परानुसार उत्सव डोली में विराजमान कर फूल मालाओं, जौ की हरियाली व लाल पीले वस्त्रों से विशेष श्रृंगार किया गया। रावल भीमाशंकर लिंग द्वारा मद्महेश्वर धाम के प्रधान पुजारी टी गंगाधर लिंग को पगडी पहनाकर छ माह मद्महेश्वर धाम में पूजा करने का संकल्प दिया गया।
बीस मई को खुलेंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट
द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली कई देवी-देवताओं के निशाणों के साथ अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर की तीन परिक्रमा कर हिमालय के लिए रवाना हुई। भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने डंगवाडी़, ब्राह्मणखोली, मंगोलचारी, फापंज, मनसूना, बुरुवा, राऊलैंक, ऊनियाणा यात्रा पडा़वो पर श्रद्धालओं को आशीष दिया और प्रथम रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंची। राऊलैंक पहुँचने पर विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा डोली की अगुवाई की गई। 19 मई को द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली रांसी से प्रस्थान कर द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए सीमान्त गांव व मद्महेश्वर यात्रा के अहम पडा़व गांडार गांव पहुंचेगी। 20 मई को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गांडार गांव सें प्रस्थान कर अपने धाम मद्महेश्वर पहुंचेगी तथा धाम पहुंचने पर लग्नानुसार द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये जायेंगे।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
प्रादेशिक3 days ago
मध्य प्रदेश सरकार बना रही है किसान आई.डी, जिससे किसानों को होगा फायदा
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा