नेशनल
छोटे शहरों के लोग भी ले सकेंगे हवाई सफर का मजा, चेक कीजिए लिस्ट में अपना शहर
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाए लगभग 4 साल हो चुके हैं। इन चार साल में सरकार ने बहुत सी योजनाओं को सफलतापूर्वक लोगों तक पहुंचाया है। मोदी सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) भी है। इसका मकसद आम आदमी को सस्ते किराये से हवाई जहाज की सैर कराना है।
इस स्कीम के तहत कई छोटे शहरों से हवाई उड़ानें लोगों के लिए शुरू की जाएंगी। इस योजना के अंतर्गत एक लिस्ट तैयार की गई है जहां एयरपोर्ट बनाकर हवाई उड़ानें शुरू करने की योजना है। चार अप्रैल को इस स्कीम के तहत पठानकोट एयरपोर्ट से हवाई उड़ानें शुरू की गई। पिछले दिनों सिविल एविएशन मिनिस्ट्री द्वारा उड़ान के तहत रीजन कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के रूट्स फाइनल किए गए।
तय किया गया कि किन शहरों से हवाई उड़ाने कहां तक जाएंगी। इन शहरों में एयरपोर्ट भी बनेंगे। इतना ही नहीं, सिविल मिनिस्ट्री़ ने उन एयरलाइंस का नाम भी पब्लिश किया है, जिन्हें इन शहरों में हवाई उड़ानों की इजाजत दी गई है।
ये हैं यूपी के वो शहर…
डेक्कन चार्टर और अलायंस एयर को आगरा से दिल्ली व जयपुर के लिए उड़ान भरने की इजाजत दी गई है। जबकि कानपुर (चकेरी) से दिल्ली तक एयर ओडिशा और स्पाइस जेट, जबकि वाराणसी तक एयर ओडिशा, लखनऊ से ग्वालियर तक एयर ओडिशा और वाराणसी से कानपुर (चकेरी) तक एयर ओडिशा के प्लेन उड़ेंगे।
अलीगढ़ से लखनऊ तक उड़ने वाले प्लेन के एयरलाइंस अभी तय नहीं किए गए हैं। इलाहाबाद से अलग-अलग 13 शहरों तक उड़ानें भरी जा सकेंगी, जिसमें बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, गोरखपुर तक इंडिगो के विमान उड़ेंगे, जबकि इंदौर तक जेट एयरवेज, कोलकात्ता तक इंडिगो व जूम एयर, लखनऊ तक जेट एयरवेज, टर्बो एविएशन, मुंबई तक इंडिगो, नागपुर व पटना तक जेट एयरवेज, पुणे व रायपुर तक इंडिगो की फ्लाइट्स उड़ेंगे।
यूपी के इन शहरों में रहते है तो खुश हो जाईए
ऊपर दिए गए शहरों के अलावा यूपी के कुछ और भी शहर हैं जहां से हवाई उड़ानें शुरू होने वाली हैं। इनमें आजम गढ़ से लखनऊ, बरेली से दिल्ली व लखनऊ, चित्रकूट से लखनऊ, गोरखपुर से इलाहाबाद, हिंडन से हूबली, कन्नूर, ओझार (नासिक) व पिथौरागढ़, झांसी से लखनऊ, लखनऊ से अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, झांसी, मुरादबाद, मौरपुर (कोरबा) व सारावस्ती के बीच हवाई उड़ानें उड़ेंगी। मुरादाबाद से लखनऊ, मौरपुर (कोरबा) से लखनऊ व सारावस्ती से लखनऊ तक हवाई उड़ानें शुरू होंगी।
राजस्थान के इन शहरों से कर सकेंगे हवाई यात्रा
राजस्थान के बीकानेर (नल) से दिल्ली, जयपुर से आगरा, जैसलमेर, बीकानेर-जयपुर, जैसलमेर-अहमदाबाद, सूरत, उदयपुर, किशनगढ़-दिल्ली, उतरलाई से दिल्ली के बीच हवाई उड़ानें चलेंगी।
ये हैं मध्य प्रदेश के शहरों के नाम
मध्यप्रदेश में ग्वालियर से दिल्ली तक एयर ओडिशा और अलायंस एयर, ग्वालियर से इंदौर एलायंस एयर, ग्वालियर से लखनऊ एयर ओडिशा और इंदौर से ग्वालियर एलायंस एयर को उड़ानों का कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है। इसके अलावा भोपाल से इलाहाबाद और ओझार (नासिक) इंडिगो और इंदौर से इलाहाबाद जेट एयरवेज की फ्लाइट उड़ेंगी।
हरियाणा पंजाब के शहर भी हैं शामिल
हरियाणा के हिसार से चंडीगढ़ तक पिनाकल एयर, पंजाब में आदमपुर से दिल्ली स्पाइस जेट, भटिंडा से दिल्ली और लुधियाना से दिल्ली तक एलायंस एयर व डेक्कन चार्टर, भटिंडा से जम्मू तक एलायंस एयर की फ्लाइट उड़ेंगी।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख