Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

ड्रैगन की नई चाल, लद्दाख में भारतीय सीमा में छह किमी. तक हुई घुसपैठ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन की तनातनी के बीच अब लद्दाख सीमा के पास चीनी सैनिकों द्वारा घुसपैठ की पुष्टि हुई है। खुफिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीनी सैनिक लद्दाख में पैंगोंग झील के पास भारतीय सीमा में छह किलोमीटर अंदर तक घुस आए।

इस संबंध में तिब्बती सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी सेना ने उत्तरी पैंगोंग झील के पास गाडिय़ों के जरिये 28 फरवरी, 7 मार्च और 12 मार्च 2018 को घुसपैठ की। रिपोर्ट में कहा गया है कि पैंगोंग झील के पास तीन जगहों पर चीनी सेना ने घुसपैठ की और करीब छह किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए। हालांकि भारतीय जवानों के विरोध के बाद चीनी सेना वापस लौट गए।

इस घुसपैठ की खबर ऐसे समय में सामने आई है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश के इलाके आसफिला में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग को अतिक्रमण बताया है। चीनी पक्ष ने 15 मार्च को सीमा कर्मियों की बैठक (बीपीएम) में यह मुद्दा उठाया लेकिन भारतीय सेना ने इसे खारिज करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी क्षेत्र का इलाका भारत का है और वह वहां नियमित गश्त करता रहा है।

पहले भी हो चुकी घुसपैठ

पैंगोग में पिछले साल अगस्त महीने में भी चीनी सैनिकों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की थी। बता दें कि पिछले साल ही सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में चीनी सेना द्वारा सडक़ निर्माण के भारत की आपत्ति के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच 73 दिनों तक सैन्य गतिरोध चला था।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending