Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

हिलेरी को केंटकी, सैंडर्स को ओरेगन प्राइमरी में जीत

Published

on

हिलेरी को केंटकी, सैंडर्स को ओरेगन प्राइमरी में जीत

Loading

हिलेरी को केंटकी, सैंडर्स को ओरेगन प्राइमरी में जीत

वाशिंगटन| अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रही हिलेरी क्लिंटन को मंगलवार को केंटकी राज्य की प्राइमरी में जीत हासिल हुई, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स ने ओरेगन प्राइमरी में जीत दर्ज की। हिलेरी को हालांकि केंटकी में सैंडर्स के मुकाबले बहुत बड़ी जीत नहीं मिली और वह मामूली अंतरों से ही जीत पाईं। ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, हिलेरी को सैंडर्स के मुकाबले सिर्फ आधा प्रतिशत अंक से जीत मिली, जबकि वर्ष 2008 के राष्ट्रपति चुनाव की प्राइमरी में उन्हें सीनेटर बराक ओबामा के मुकाबले 35 प्रतिशत अंक मिले थे।

हिलेरी को अब केवल एक प्राइमरी में मुकाबले का सामना करना है, जो सात जून को कैलीफोर्निया में होगा।

वहीं, सैंडर्स ने ओरेगन प्राइमरी में आसानी से जीत दर्ज कर ली। जीत के बाद कैलिफोर्निया में एक रैली को संबोधित करते हुए सैंडर्स ने कहा कि हालांकि हिलेरी के अभियान द्वारा उन पर स्पर्धा से हटने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन वह अंतिम वोट तक दौड़ में बने रहेंगे।

हिलेरी ने मंगलवार रात कोई जनसभा नहीं की, लेकिन उनके अभियान की ओर से ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया, “हम एकजुट हैं।”

सैंडर्स के चुनाव अभियान के प्रबंधक जेफ वीवर ने कहा केंटकी में कड़ी टक्कर इस बात का संकेत है कि डेमोक्रेट्स हिलेरी के बारे में पुनर्विचार करने लगे हैं।

वहीं, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार माने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने भी ओरेगन में जीत दर्ज की। हालांकि उनकी यह जीत एकतरफा रही, क्योंकि उनके सभी प्रतिद्वंद्वी पहले से दौड़ से हट चुके हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending