अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका : क्लिंटन, ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला
वाशिंगटन| इस साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदारों क्रमश: हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। रायटर्स और इपसोस द्वारा शुक्रवार जारी किए गए ताजा सर्वेक्षण में क्लिंटन को 40 फीसदी तो ट्रंप को 39 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल हुआ है, जबकि 21 फीसदी अभी फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि अगर इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ तो वे किसे वोट देंगे।
इस सर्वेक्षण में कुल 1,336 लोगों को शामिल किया गया था। जबकि सर्वेक्षण के नतीजों में तीन फीसदी तक गलती की गुंजाइश है। इस लिहाज से देखा जाए तो तकनीकी रूप से पूर्व विदेश सचिव और बड़े रियल स्टेट कारोबारी के बीच कांटे की टक्कर है।
रियल क्लियर वेबसाइट, जो सभी प्रकाशित सर्वेक्षणों के औसत नतीजे बताती है, उसने लगातार क्लिंटन को संभावित विजेता दिखाया है। क्लिंटन को 52.8 फीसदी वोटों के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित होने की पूरी संभावना है।
वहीं, रिपब्लिक पार्टी में पार्टी प्रत्याशी के रूप में अभी भी 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। ट्रंप 34 फीसदी वोटों के साथ वहां सबसे आगे चल रहे हैं। उनके बाद टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज को 20.7 फीसदी समर्थन प्राप्त है। फ्लोरिडा की सीनेटर मार्को रूबियो को 11.7 फीसदी समर्थन हासिल है और सेवानिवृत्त न्यूरोसर्जन बेन कार्सन को 10 फीसदी समर्थन मिला है।
IANS News
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।
इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।
इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील