Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

सीएम मान आज से दो दिवसीय जालंधर दौरे पर, विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ करेंगे बैठक

Published

on

Loading

जालंधर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से दो दिवसीय जालंधर के दौरे पर रहेंगे। उप-चुनावों के पहले ही उन्होंने इस बारे में कहा था। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनावों के लिए घर नहीं लिया गया, पक्के तौर पर घर लिया गया है और जालंधर के लोगों से किया वादा भी पूरा किया है। अब लोगों को चंडीगढ़ जा कर धक्के खाने की कोई जरुरत नहीं है। कल और परसो जालंधर मुख्यमंत्री जालंधर में हैं। इन दो दिन दोआबा से सरकार चलाई जाएगी।

बुधवार और गुरुवार को वे जालंधर समेत विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और आगामी चुनावों की रणनीति तय करेंगे। एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “उपचुनाव के दौरान मैंने जालंधर की जनता से वादा किया था कि मैं सप्ताह में दो दिन जालंधर में रहूंगा और माझे-दोआब के लोगों के काम यहीं पर होंगे। जालंधर आ रहा हूं… फिर मिलेंगे जालंधर वासियों…”

बता दें कि सीएम मान ने जालंधर पश्चिम उपचुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वे सप्ताह में दो दिन जालंधर में बैठेंगे। ऐसे में वे माझे और दोआबा के नेताओं के साथ बैठक कर सकेंगे। इसके लिए सीएम मान ने जालंधर में किराए पर मकान भी ले लिया है। जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में AAP ने जीत दर्ज की।

आपको बता दें कि जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुए थे जिसमें आम आदमी पार्टी ने भाजपा छोड़कर आए पूर्व मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया था। इन चुनावों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने भारी अंतर से जीत दर्ज की।

Continue Reading

पंजाब

पंजाब के सरकारी स्कूलों में JEE और NEET पेपर की होगी तैयारी, सीएम मान सरकार का बड़ा फैसला

Published

on

Loading

चंडीगढ़। पंजाब सरकार शिक्षा के क्षेत्र में रोज नए नए आयाम गढ़ रही है। प्रदेश में बेसिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मान सरकार काम कर रही है। सीएम मान प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बदलने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में पंजाब के सरकारी स्कूलों में जेईई मेन्स और नीट पेपर की तैयारियां करवाई जाएगी। आज से नीट पेपर के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं। शिक्षा विभाग ने पिछले हफ्ते से जेईई मेन्स के लिए कोचिंग शुरू कर दी है। स्कूलों में आज से नीट परीक्षा के लिए ऑनलाइन क्लासेस शुरू होने जा रही हैं।

IIT कानपुर की मदद से तैयार किया AI सॉफ्टवेयर मान सरकार ने इसके लिए आईआईटी कानपुर की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉफ्टवेयर तैयार किया है। यह योजना शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता साहित्य ऐप से जुड़ी है। नीट परीक्षा के लिए 20 नवंबर से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स की कक्षाएं शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक लगेंगी।

 

Continue Reading

Trending