Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम नायब सिंह सैनी ने पानीपत में 227 करोड़ रु की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत में 227 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि तरक्की की पहली शर्त है उद्योग और निवेश को आकर्षित करना और साथ ही प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करना। नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य करते हुए हरियाणा सरकार विकास के नए आयाम छू रही है।

सीएम ने कहा कि देश की औसत विकास दर से ज़्यादा हरियाणा की विकास दर है। गरीब और आम जनता को उसका हक दिलाने के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत है। कुछ दिन पहले ही पात्र गरीब परिवारों को सौ-सौ गज के प्लॉट का कब्जा आवंटन पत्र दिया। जिन लाभार्थियों को प्लॉट नहीं मिल सका, उनके अकाउंट में एक-एक लाख रुपया भेजना सुनिश्चित किया। 75000 से ज़्यादा प्रो एक्टिव मोड़ में बनी पेंशन को लाभार्थियों को वितरित किया गया। सरकार प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। हैप्पी योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को प्रति वर्ष प्रति सदस्य 1000 किलोमीटर मुफ़्त रोडवेज़ यात्रा का लाभ दिया। सरपंचों के कार्य कराने की लिमिट को बढ़ाकर 21 लाख रुपये करने का कार्य किया।

नायब सैनी ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज हमने पानीपत में करीब 227 करोड़ 83 लाख रुपये के विकास कार्यों में से 32 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है। जिसमें करीब 19 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है, 19 ऐसे कार्य हैं जिनका हमने 36 करोड़ 55 लाख रुपये की लागत से उद्घाटन किया है। हमने आज 19 परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें पानीपत की जनता को समर्पित किया है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि आज शीला ने 158 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। हमारी सरकार लगातार विकास कार्यों को गति दे रही है ताकि पानीपत भी विकास में बहुत तेजी से आगे बढ़े। हम पिछले 10 वर्षों से पूरे प्रदेश में विकास का यह दौर चला रहे हैं।

Continue Reading

प्रादेशिक

दिल्ली में रामलीला के दौरान राम का किरदार निभा रहे शख्स की हार्ट अटैक से मौत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के शाहदरा में रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम का किरदार निभाने वाले शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जिस वक्त कलाकार को हार्ट अटैक आया उस वक्त वह मंच पर भगवान राम की भूमिका निभा रहा था। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।राम का रोल निभा रहे कलाकार का नाम सुशील कौशिक है।

वीडियो में आप देख सकते हैं की 45 साल के सुशील कौशिक मंच पर राम का रोल निभा रहे हैं और बाकायदा डायलॉग बोल रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अन्य कलाकार भी मंच पर मौजूद हैं। इसी दौरान अचानक सुशील अपने दिल पर हाथ रखकर मंच के पीछे की तरफ जाते हुए दिखाई देते हैं।

इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दरअसल नवरात्र के अवसर पर शाहदरा इलाके के विश्वकर्मा नगर में रामलीला का मंचन चल रहा है। शनिवार की रात भी रामलीला का आयोजन किया जा रहा था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सभी किरदार रामलीला मंच पर अपने अभिनय निभा रहे थे। भगवान राम का रोल सुशील कौशिक निभा रहे थे. डायलॉग बोलते समय अचानक उनके सीने में दर्द उठा और उनकी मौत हो गई।

Continue Reading

Trending