उत्तर प्रदेश
केंद्रीय मंत्रीमंडल के फैसलों पर सीएम योगी ने जताया आभार, कहाः धन्यवाद पीएम मोदी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रीमंडल द्वारा लिए गए बड़े फैसलों पर आभार व्यक्त किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र द्वारा एफसीआई में 10,700 करोड़ रुपए की इक्विटी निवेश व पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी देने के फैसले की सराहना करते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए 2 पोस्ट के माध्यम से पीएम मोदी व केंद्र सरकार के फैसलों पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने इन फैसलों को किसानों को सशक्त बनाने व पूरे भारत में परिवारों के लिए कल्याण सुनिश्चित करने तथा सभी योग्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुलभ कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करार दिया।
राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा में होगा इजाफा
सीएम योगी ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में ₹10,700 करोड़ की इक्विटी निवेश को मंजूरी दे दी है। इस कदम से एफसीआई की एमएसपी पर खाद्यान्न खरीदने, आवश्यक स्टॉक बनाए रखने और बाजार मूल्यों को स्थिर करने की क्षमता बढ़ेगी, जिससे राष्ट्र की खाद्य सुरक्षा में इजाफा होगा। सीएम योगी ने आगे लिखा, इससे हमारे किसानों को सशक्त बनाने और पूरे भारत में परिवारों के लिए कल्याण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद।
22 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा शिक्षा ऋण का लाभ
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपनी अगली पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूरे भारत में मेधावी छात्रों के लिए वित्तीय सहायता सुनिश्चित करते हुए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है। इस पहल के माध्यम से 22 लाख से अधिक छात्रों को अब शीर्ष संस्थानों के लिए बिना किसी जमानत और बिना किसी गारंटी के शिक्षा ऋण मिलेगा। सभी योग्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा सुलभ कराने के लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद।
उत्तर प्रदेश
वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी इरशाद के दाहिने पैर में गोली लगी है। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को चिह्नित किया गया था। डीसीपी के अनुसार बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची (8) दुकान पर सामान खरीदने गई थी।
इस दौरान आरोपी इरशाद ने उसे अगवा कर लिया. इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया. फिर पत्थर से कूचकर बच्ची की हत्या कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में इरशाद बच्ची को लेकर जाते दिखा था। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया था।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि बच्ची का शव बरामद होने के बाद एसओजी और पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान आरोपी के सुजाबाद क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। आरोपी इरशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
ऑफ़बीट1 hour ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
राजनीति1 day ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी