प्रादेशिक
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं
गोरखपुर। गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों से मुलाकात की। इत्मीनान से उनकी समस्याएं सुनीं और उनके गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील रवैया अपनाएं और उनकी समस्याओं का समाधान कर उसे संतुष्ट करें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक सीएम योगी खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने करीब 300 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि उनके रहते किसी के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
उन्होंने अधिकारियों को दो टूक हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए। हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए।
प्रादेशिक
सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं की दी सौगात
भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगीरथ से करते हुए कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजनाओं की सौगात दी है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से हर खेत को सिंचाई का पानी और हर व्यक्ति को पीने का पानी मिलेगा। सीएम यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए आ रहे हैं।
रविवार को निवाड़ी में जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित किसान सम्मेलन में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं निवाड़ी जिले के सभी नागरिकों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता हूं। सीएम यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के जरिए बुंदेलखंड के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा। प्रदेश में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति होने से अब कृषि, उद्योग और पीने के लिए भरपूर पानी उपलब्ध हो सकेगा। देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना से निवाड़ी सहित पूरे बुंदेलखंड का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। सीएम ने निवाड़ी जिले के स्थापना दिवस को हर साल एक अक्टूबर को ‘गौरव दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाने की घोषणा भी की।
सीएम मोहन किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और राज्य सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। यादव ने कहा कि ओरछा बुंदेलखंड की अयोध्या है। यहां ‘रामराजा लोक’ के निर्माण से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर के साथ ही धार्मिक पर्यटन भी बढ़ेगा। निवाड़ी के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री यादव का स्वागत भगवान रामराजा की मूर्ति और स्मृति चिह्न भेंट कर किया। कार्यक्रम के आरंभ में सीएम ने कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यादव ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से भी बातचीत की। केन-बेतवा परियोजना के संबंध में बुंदेलखंड के विकास पर केंद्रित एक वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह