नेशनल
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
नई दिल्ली। शीतलहर के कारण दिल्ली-एनसीआर में ठंड और भी ज्यादा बढ़ गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज पूरे दिन शीतलहर की संभावना जताई है। IMD (भारतीय मौसम विभाग) के मुताबिक, न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक गिर सकता है। दिल्ली के अलावा उप्र, पंजाब व हरियाणा में भी कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। यहां घना कोहरे की भी संभावना है। उत्तर भारत में सर्द हवाएं चलने और पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें
अहंकारी हैं पीएम मोदी, नहीं हैं हिंदुत्ववादी: डॉ. सुबह्मण्यम स्वामी
राजस्थान में टीचर भर्ती का पेपर लीक, सरकार ने रद्द की परीक्षा
मौसम विभाग ने दिल्ली में 25 व 26 दिसंबर के लिए सर्द दिन व शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही घना कोहरा एक बार फिर सुबह के समय परेशान करेगा।
एनसीआर में जारी ठिठुरन क्रिसमस पर और बढ़ जाएगी। एनसीआर के इलाकों में भी सर्दी व कोहरे की मार देखने को मिलेगी। 27 दिसंबर से तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। साल के अंत तक तापमान 7 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
तमिलनाडु में बारिश की संभावना
वहीं, चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने तमिलनाडु के कई जिलों में गरज और आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान तमिलनाडु के तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, माइलादुथुराई, नागापट्टिनम, तंजावुर और तिरुवरूर जिलों और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, वेल्लोर, तिरुवन्नामलाई, थिरुपट्टूर, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर, पेराम्बलुर, अरियालुर, थिरुचिरापल्ली, नीलगिरी और थिरुनेलवेली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
क्रिसमस पर हिमाचल के पर्यटन स्थलों में नहीं होगी बर्फबारी
इस बीच, क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए हिमाचल प्रदेश पहुंचे पर्यटकों को निराश करने वाली खबर है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, क्रिसमस के दौरान हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी नहीं होगी। बता दें, हर साल क्रिसमस पर बर्फबारी का मनोरम दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुंचते हैं, लेकिन इस साल पर्यटकों के लिए बड़ी निराशा के रूप में आया।
शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 दिसंबर को ताजा पश्चिमी विक्षोभ की संभावना के के बाद राज्य के कुल्लू, चंबा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भविष्यवाणी की है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक बुई लाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में शीत लहर चली। 26 दिसंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आया है और राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी।
28 और 29 तारीख को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है और यह राज्य के चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों को प्रभावित करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन स्थलों में क्रिसमस के दौरान बर्फबारी की कोई गुंजाइश नहीं है। रात के तापमान में गिरावट आई है और आने वाले दिनों में यह और बढ़ सकता है।
Cold wave in North India, Cold wave in North India latest, Cold wave in North India news, Cold wave in North India latest news,
नेशनल
राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद
लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।
लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश24 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल5 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज