Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अब कभी पंचर नहीं होंगे टायर, दो कंपनियों ने साथ मिलकर खोजी नई तकनीक

Published

on

Loading

नई दिल्ली। लंबी दूरी में गाड़ी से सफर करते समय मन में एक ही ख्याल आता है कि कहीं गाड़ी पंचर न हो जाए। लेकिन अब इस टेंशन से जल्द ही निजात मिलने वाली है।

टायर निर्माता कम्पनी मिशेलिन और जनरल मोटर्स ने साथ मिल कर एक ऐसे टायर तैयार किए हैं जो कभी पंचर नहीं हो सकती साथ ही इसमें हवा डालने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

कंपनी ने इस टायर का नाम Uptis  रखा है। कंपनी का कहना है कि 2014 तक ये टायर पूरी दुनिया में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। फिलहाल मिशेलिन और जनरल मोटर्स नए अपटिस टायर के प्रोटोटाइप को शेवरोले बोल्ट EV कार के जरिए टैस्ट कर रही हैं।

आपको बता दें कि Uptis को तैयार करने में  पूरे 5 साल लगे। साल 2014 में पहली बार इस टायर की कल्पना की गई थी। इसके बाद इस तरह के टायर को हकीकत में बदलने के लिए कंपनी में 50 करोड़ का निवेश किया गया।

इस टायर की खास बात ये है कि इसमें कोई मेंटेनेंस खर्च नहीं आएगा। कंपनी का दावा है कि ये टायर बाजार में उपलब्ध अन्य टायरों की तुलना में ज्यादा ग्रिप के साथ चलेगी।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending