बिजनेस
शेयर बाजार में आज लिस्ट होगा Concord Biotech का IPO, शुरुआत हल्की होने की संभावना
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में सबका फोकस कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड के आईपीओ पर रहेगा। आज कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड (Concord Biotech) का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होगा। बीएसई के नोटिस के अनुसार, शुक्रवार, 18 अगस्त को कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ एक्सचेंज पर इक्विटी शेयरों के ‘बी’ ग्रुप पर लिस्ट होंगे। कंपनी का आईपीओ की लिस्टिंग आज सुबह 10 बजे एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन में होगी।
कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड के आईपीओ
शेयर बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक कंपनी के शेयरों की शुरुआत हल्की हो सकती है। इसकी वजह यह है कि सेकेंडरी मार्केट करीब एक हफ्ते से दबाव में है। इसी के साथ आज शेयर मार्केट की शुरुआत किस तरह होती है इस पर भी निर्भर करता है।
अगर कंपनी के शेयर की मजबूत शुरुआत होता है तो कंपनी के शेयर 880 रुपये से 900 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होंगे। वहीं, अगर शेयर बाजार में नरमी रही तब कंपनी के शेयर 850 रुपये से 860 रुपये प्रति शेयर के बीच लिस्ट हो सकती है।
आज कंपनी के शेयर को कुछ चुनौती का बी सामना करना पड़ सकता है। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। कंपनी के आईपीओ को केवल 3.78 गुना सदस्यता मिली। कंपनी के आईपीओ को क्यूआईबी से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
कितनी होगी कंपनी के शेयर की कीमत
अगर आज बाजार हरे निशान पर खुलता है तब कंपनी के शेयर 880 रुपये से 900 रुपये के बीच लिस्ट होंगे। वहीं अगर बाजार नकारात्मक दायरे में खुलता है तब कंपनी के शेयर 850 रुपये से 860 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकता है।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता