अन्तर्राष्ट्रीय
कोरोना को इस खास तकनीक से दी जा सकती है मात, हैरी पॉटर की लेखिका जीत चुकी हैं जंग!
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने दुनिया के हर देश को अपनी चपेट में ले लिया है। इस महामारी से मरनों वालों की संख्या लगभग 76 हजार हो गई है। दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी दवा खोजने में लगे हैं लेकिन किसी भी देश के हाथ कामयाबी नहीं लगी है।
इस बीच हैरी पॉटर की लेखिका जे.के रॉलिंग ने कोरोना को मात देने को लेकर बड़ा दावा किया है। रॉलिंग के मुताबिक एक खास तकनीक की मदद से कोरोना जैसे जानलेवा वायरस को मात दी जा सकती है।
54 साल की लेखिका ने कहा कि पिछले दो हफ्तों से उन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण साफ तौर पर दिख रहे थे लेकिन एक खास तकनीक के सहारे वे पूरी तरह से ठीक हो चुकी हैं।
हालांकि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया था लेकिन उन्होंने अपने डॉक्टर पति नील मरे की सलाह मानी और अगले दो हफ्तों में ही वे स्वस्थ महसूस करने लगीं। उन्होंने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें इस तकनीक को समझाया गया है।
Please watch this doc from Queens Hospital explain how to relieve respiratory symptoms. For last 2 weeks I've had all symptoms of C19 (tho haven't been tested) & did this on doc husband's advice. I'm fully recovered & technique helped a lot.https://t.co/xo8AansUvc via @YouTube
— J.K. Rowling (@jk_rowling) April 6, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यूके के क्वीन्स अस्पताल के ये डॉक्टर समझा रहे हैं कि कैसे सांस संबंधी लक्षणों से आराम पाया जा सकता है। पिछले दो हफ्तों से मुझे कोरोना वायरस संक्रमण के पूरे लक्षण थे हालांकि मैंने टेस्ट नहीं कराया था लेकिन मैंने अपने पति की सलाह मानते हुए इस तकनीक को फॉलो किया. मैं अब पूरी तरह से रिकवर हो चुकी हूं और इस तकनीक ने मेरी काफी मदद की है।’
उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा, आपके प्यार भरे मैसेजेस का शुक्रिया। मैं पूरी तरह से रिकवर हो चुकी हूं और एक तकनीक बताना चाहती हूं जिसे डॉक्टर्स का भी समर्थन हासिल है, ये पूरी तरह फ्री है और इसके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं है और ये आपको और आपके चाहने वाले के बेहद काम आ सकती है जैसे ये मेरे काम आई। प्लीज आप सब सुरक्षित रहें।
अन्तर्राष्ट्रीय
हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल
बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।
इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये
सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ
इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
ऑफ़बीट3 days ago
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई