Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत में तेज़ी से ठीक हो रहे हैं लोग, रिकवरी रेट में हुआ इजाफा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की देश में मौजूदा स्थिति को लेकर गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।

इस दौरान कुछ नई जानकारियां भी साझा की गईं। मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटे में वायरस से संक्रमित 553 लोग ठीक हो गए हैं। इसी के साथ भारत का रिकवरी रेट और बेहतर हो गया है।

भारत में लोगों के अब लोगों का रिकवरी रेट 25.37 प्रतिशत हो गया है। पिछले 24 घंटे में 1993 नए केस सामने आए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 35,043 पहुंची।

जिलों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। गौरतलब है कि भारत में कुछ दिनों में कोरोना संख्या में इजाफा देखने को मिला है। भारत में कोरोना को रोकने के लिए इस समय लॉकडाउन चल रहा है। यह 3 मई तक लागू रहेगा। इसके बाद मौजूदा स्थिति के हिसाब से केंद्र सरकार आगे विचार करेगी।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending