Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

वैज्ञानिकों ने दी बड़ी खुशखबरी, इतने दिनों में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस!

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चीन से निकला कोरोना वायरस अब दुनिया के कई देशों में फैल चुका है। इस खतरनाक वायरस से पूरी दुनिया में अबतक लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो चुकी है।

कोरोना वायरस जिसे Covid-19 के नाम से भी जाना जाता है उसके फैलने की पुख्ता वजह सामने नहीं आई है। हालांकि इससे बचने के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूर रहने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है क्योंकि ये वायरस एक-दूसरे के संपर्क में आने पर तेजी से फैलता है।

जहां कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बन गया है, वहीं ये भी दावा किया जा रहा है कि गर्मियों का मौसम आते ही कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा क्योंकि वायरस ज्यादा तापमान में कमजोर हो जाते हैं। एक स्टडी के मुताबिक, कोरोना वायरस 5 दिनों तक 22 से 25 डिग्री तापमान पर 40-50 फीसदी नमी के साथ मेज, दरवाजों के हैंडल, फोन और कीबोर्ड जैसी समतल सतह पर रह सकता है।

ये परिस्थितियां AC के माहौल में बनती हैं। Indian Council of Medical Research के एक वैज्ञानिक का कहना है कि 38 डिग्री सेल्सियस और 95 फीसदी नमी होने पर कोरोना वायरस की क्षमता खत्म होने लगती है। इस वायरस का खतरा घर के अंदर बंद तापमान में ज्यादा है। ICMR के वैज्ञानिकों के दावे के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मई जून में बदलते मौसम के बाद यह वायरस भीषण गर्मी की वजह से दम तोड़ने लगेगा।

कोरोना वायरस कम तापमान वाली जगहों पर ज्यादा तेजी से फैल रहा है जबकि मलेशिया, इंडोनेशिया और थाइलैंड जैसे गर्म देशों में इसके अभी तक कम ही मामले सामने आए हैं। हालांकि, दुनिया भर के तमाम वैज्ञानिकों की राय अलग-अलग है।

National Geographic के एक आर्टिकल के मुताबिक वायरस की वजह से होने वाले इंफ्लुएंजा या कोरोनोवायरस जुकाम गर्मी के महीनों में कम हो जाते हैं क्योंकि इस प्रकार के वायरस को वैज्ञानिक ‘मौसमी वायरस’ कहते हैं।

वहीं  TIME की एक रिपोर्ट में हेल्थ एक्सपर्ट्स ने बताया कि गर्म मौसम वायरस को फैलने से रोकने में कितना कारगर होगा, अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending