Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 23.11 करोड़ के पार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 23.11 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 47.3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 6.04 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

शनिवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 231,105,748, 4,736,892 और 6,045,775,206 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों क्रमश: 42,852,711 और 687,078 के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 33,594,803 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (21,327,616), यूके (7,637,308), रूस (7,269,514), फ्रांस (7,075,305), तुर्की (6,987,464), ईरान (5,508,885), अर्जेंटीना (5,248,847), कोलंबिया (4,948,513), स्पेन (4,946,601), इटली (4,653,696), इंडोनेशिया (4,204,116), जर्मनी (4,192,606) और मैक्सिको (3,608,976) हैं।

जिन देशों ने 100,000 मौत का आंकड़ा पार कर लिया है। उनमें ब्राजील (593,663), भारत (446,368), मैक्सिको (274,139), पेरू (199,182), रूस (198,644), इंडोनेशिया (141,258), यूके (136,336), इटली (130,603) से मरने वालों की संख्या 100,000 से अधिक है। कोलंबिया (126,068), ईरान (118,792), फ्रांस (117,147) और अर्जेंटीना (114,828) शामिल हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को अफगानिस्तान में हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस समय मसूद अजहर को हार्ट अटैक आया वो अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा था।

जैश-ए-मोहम्मद (JeM) प्रमुख मसूद अजहर संयुक्त राष्ट्र में नामित आतंकवादी है और भारत में हुए कई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड समझा जाता है। पाकिस्तान की सरकार और आर्मी पर पर्दे के पीछे से मसूद को शह देने का आरोप लगता रहा है। भारत ने मसूद को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाह मिलने के मुद्दे को कई बार अलग-अलग अतंरराष्ट्रीय मंचों पर भी उठाया है। अजहर कुछ दिन पहले ही चर्चा में आया था, जब उसे पाकिस्तान के बहावलपुर में एक सार्वजनिक सभा में भाषण देते हुए देखा गया था। इस दौरान भी मसूद अजहर ने भारत के लिए जमकर जहर उगला था।

साल 2019 में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के षडयंत्रकर्ता माने जाने वाले अजहर को उसी वर्ष संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था। इसके बाद वर्ष 2022 में पाकिस्तान के तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के हवाले से कहा गया था कि अजहर अफगानिस्तान भाग गया है। हालांकि बार-बार इस तरह की तस्वीरें और रिपोर्ट सामने आई हैं, जो बताती हैं कि मसूद पाकिस्तान में अपनी गतिविधियां चला रहा है। मसूद पर 2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले की साजिश रचने का भी आरोप है।

Continue Reading

Trending