Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

भारतीय रॉकेट के लांच की उल्टी गिनती शुरू

Published

on

Loading

चेन्नई| भारतीय रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-31 के लांच की 48 घंटों की उल्टी गिनती सोमवार सुबह 9.31 बजे शुरू हो गई। यह वर्ष 2016 में लांच होने वाला भारत का हपला रॉकेट है, जिसे 20 जनवरी की सुबह 9.31 बजे लांच किया जाना है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-31) के लांच के लिए 48 घंटे की उल्टी गिनती आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा रॉकेट पोर्ट में शुरू हो गई है। यह अपने साथ भारतीय क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह प्रणाली-आईआरएनएसएस-वनई लेकर जा रहा है।”

उम्मीद की जा रही है कि रॉकेट 1,425 किलोग्राम वजनी आईआरएनएसएस-वनई को उसकी कक्षा में स्थापित करेगा।

भारत अब तक चार क्षेत्रीय नौवहन उपग्रह (आईआरएनएसएस-1ए, 1बी, 1सी और आईडी) लांच कर चुका है। इसका उद्देश्य देश तथा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सटीक स्थिति की सूचना उपलब्ध कराना है। इसका दायरा करीब 1,500 किलोमीटर में फैला है। ये प्रक्षेपण सात उपग्रहों के समूह के हिस्से के रूप में किए गए।

इसरो के अधिकारियों ने पूर्व में कहा था कि यूं तो पूरी प्रणाली में नौ उपग्रह (सात कक्षा में और सहयोग के तौर पर दो भूतल पर) शामिल हैं, लेकिन नौवहन सेवाओं का संचालन चार उपग्रहों से भी हो सकता है।

प्रत्येक उपग्रह की लागत करीब 150 करोड़ रुपये और पीएसएलवी-एक्सएल संस्करण रॉकेट की लागत करीब 130 करोड़ रुपये है। सात रॉकेटों पर करीब 910 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

सातों उपग्रहों के पूरे आईआरएनएसएस समूह को 2016 में पूरा करने की योजना है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending