Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नरगिस फाखरी को अब आलोचना से फर्क नहीं पड़ता

Published

on

नरगिस फाखरी को अब आलोचना से फर्क नहीं पड़ता

Loading

नरगिस फाखरी को अब आलोचना से फर्क नहीं पड़ता

मुंबई| अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने 2011 में आई म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘रॉकस्टार’ से अपने फिल्मी रियर की शुरुआत की थी। उनका कहना है कि अब उन पर आलोचनाओं का असर नहीं होता। नरगिस ने  बताया, “अब लोग जो भी कहते हैं, उसका मुझ वैसा असर नहीं होता, क्योंकि ‘रॉकस्टार’ के बाद वह काफी नाटकीय था। अब मुझे (फिल्मों की) बेहतर समझ हो गई है। इसलिए अब मैं परवाह नहीं करती। लेकिन मुझे उस फिल्म पर बेहद गर्व है।”

हालांकि नरगिस ने यह स्वीकार किया कि उनकी पहली फिल्म की नकारात्मक समीक्षाओं ने उन्हें काफी ‘चोट पहुंचाया’ था। उन्होंने बताया, “‘रॉकस्टार’ के बाद यह काफी मुश्किल था, क्योंकि सभी समीक्षाएं काफी नकारात्मक थीं और यह मानसिक रूप से चोट पहुंचाने वाला था। मैं कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी। मैंने कभी इसके लिए किसी से कहा भी नहीं। यह बेहद डरावना और काफी नाटकीय था।”

‘रॉकस्टार’ मं अभिनेता रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में थे। नरगिस अब अपनी नई फिल्म ‘अजहर’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जिसमें वह पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी अजहरुद्दीन की दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी की भूमिका में नजर आएंगी।

वह संगीता से तुलना को लेकर कैसा महसूस कर रही हैं? इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “इसमें मुझ पर कोई दवाब नहीं था। मैं अपना सबसे बेहतर काम किया। हां मुझे पता है यहां तुलनाएं होंगी। मैं बस यह चाहती हूं कि लोग विश्वास करें कि मैं वह (संगीता) हूं।”

टोनी डिसूजा की फिल्म अजहर का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स और एमएसएम मोशन पिक्चर्स ने मिल कर किया है। इसमें इमरान हाशमी, प्राची देसाई, लारा दत्ता और हूमा कुरैशी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

मनोरंजन

‘सिंघम अगेन’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, जाने अब तक कितने करोड़ कमा चुकी है फिल्म

Published

on

By

Loading

मुंबई। एक नवंबर को सिनेमाघरों में ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई है। अजय देवगन और करीना कपूर इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आए। वहीं अर्जुन कपूर फिल्म में लीड विलेन के किरदार में थे। इसी फिल्म में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े सितारे भी कई कैमियो रोल्स में दिखे। इसके अलावा रवि किशन, श्वेता तिवारी और दयानंद शेट्टी भी फिल्म में सपोर्टिंग किरदार निभाते नजर आए। फिल्म ने पहले दिन ही बंपर ओपनिंग की और तीन दिनों में ही 125.20 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पूरा कर लिया।

125 करोड़ की कमाई

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में बाजीराव सिंघम का किरदार निभाकर छा गए हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले हैं और ऑडियंस भी थिएटर्स में फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रही है. बॉक्स ऑफिस पर ‘सिंघम अगेन’ की कमाई से भूचाल आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने दो दिनों में 125.20 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस कर लिया है.

रोहित शेट्टी ने बनाया टॉप रिकॉर्ड

डायरेक्टर रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की लेटेस्ट फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने वीकेंड में ताबड़तोड़ कमाई की है और अजय के करियर को एक नया टॉप मोमेंट दे दिया है. पूरे कॉप यूनिवर्स को साथ लेकर आई ‘सिंघम अगेन’ ने अजय देवगन के साथ-साथ डायरेक्टर रोहित शेट्टी को भी टॉप रिकॉर्ड बनाकर दिया है.

Continue Reading

Trending