Success Story
जहां गंवाए थे दोनों पैर, दोबारा वहीँ मांगी पोस्टिंग, बोले, “जहां से नक्सली सोचना बंद करते हैं, वहां से शुरू करता हूँ”
रायपुर। कभी-कभी हौसलों के आगे शारीरिक कमियां झुक जाती हैं। कुछ लोग शरीर से अपंग होने के बावजूद हौसले को अपना सहारा बना लेते हैं। ऐसे ही हौसले की मिसाल हैं एक व्यक्ति जिनका नाम है रामदास। सीआरपीएफ बटालियन के कोबरा कमांडर रामदास छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात थे। इस जवान ने नक्सली हमले में अपने दोनों पैर गंवा दिए, फिर भी हिम्मत नहीं हारी। अब रामदास दोबारा उसी इलाके में पोस्टिंग मांग रहे हैं और जंगलों में जाकर नक्सलियों को धुल चटाने के लिए तैयार हैं।
कोबरा कमांडर रामदास को जम्मू-कश्मीर से हटाकर छत्तीसगढ़ के जंगलों में तैनात किया गया था। 29 नवंबर 2016 को ये अपनी टीम के साथ नक्सली मूमेंट की सर्चिंग के लिए निकले थे। जवानों की टुकड़ी खाली हाथ अपने कैंप की तरफ वापस लौट रही थी। जिसमे रामदास सबसे आगे चल रहे थे। तभी सूखे पत्तों के नीचे लगा लैंड माईन ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद जवान रामदास को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां रामदास की जान तो बच गई लेकिन उनके दोनों पैरों को काटना पड़ा था।
हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद जब जवान रामदास को होश आया तब उन्होंने देखा कि उनके दोनों पैर कट चुके है। 2 अप्रैल 2017 को उनको नई कृत्रिम (नकली) टांगे लगा दी गईं। डॉक्टरों का कहना था नए पैरों के साथ चलने में 4 महीने का समय लगेगा लेकिन रामदास की मेहनत से वो सिर्फ 1 महीने में उन टांगों से फुर्ती से चलने लगे।
ठीक होने के बाद जवान ने अपने बड़े अफसर से कहा, “मैं जिंदगी भर कोबरा बटालियन के साथ रहना चाहता हूं।” जवान रामदास ने कहा कि “वो नक्सलियों के दिमाग को पढ़ उन्हें विफल बनाने के लिए रणनीति बना सकते हैं।” इन बातों को सुन अफसर ने उन्हें वापस जंगलों में ही तैनात कर दिया।
Success Story
सादगी की मिसाल फुटबॉलर सादियो माने: हर हफ्ते 1.4 करोड़ कमाई, रखते हैं टूटा फ़ोन
लंदन। इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रतिदिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के फोटो या वीडियो वायरल होना अब आम बात होती जा रही है, लेकिन वेस्ट अफ्रीका के स्टार फुटबॉलर सादियो माने की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनकी या फोटो करीब ढाई साल पुरानी है जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है और अरबों रुपए सालाना कमाने वाले इस प्लेयर की मिसाल दे रहा है।
सादियो माने की हाथ में दिखा टूटा i-phone 11
30 वर्षीय सादियो माने की जो फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह वही फोटो है जिसमे उनके हाथ में एक टूटा i-phone दिख रहा है जिसकी स्क्रीन टूटी हुई दिख रही है। यह फोटो करीब ढाई साल पुरानी यानी दिसंबर 2019 की है।
बता दें कि जिस वक़्त उन्हे इस टूटे फ़ोन के साथ देखा गया था, उस दौरान इनकी कमाई भारतीय रुपयों में हर सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख थी। उन्हें कई जगह इसी टूटे हुए फोन के साथ देखा गया।
इसी साल साइन किया है 330 करोड़ का contract!
सादियो माने 2020 में इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में इंग्लैंड के एक सम्मानित फुटबॉल क्लब लीवरपूल के लिए खेलते थे और उन्होंने इसी साल 22 जून को जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ तीन साल के लिए करीब 330 करोड़ रुपये (40 मिलियन यूरो) का contract साइन किया है।
अपने टूटे हुए मोबाइल लेकर क्या बोले Sadio Mane
30 वर्षीय सादियो माने से जब उनके टूटे हुए फोन के बारे में पुछा गया तो उन्होंने इस सवाल ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर हर कोई उनकी सादगी का मुरीद हो गया। Sadio Mane ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘मैं फोन ठीक करवा लूंगा।’
जब उनसे नया फ़ोन खरीदने के लिए कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ। मुझे 10 फरारी, 2 जेट प्लेन और 20 डायमंड घड़ियों की क्या जरूरत… मुझे ये सब क्यों चाहिए? मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा पाया। मै फटे हुए जूते पहनकर फुटबॉल खेलता था, अच्छे कपड़े नही थे, खाने को नही था।
आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा क्यों करूँ बल्कि इसके बजाये मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं.”यही वजह है कि मैंने अपने देश में स्कूल बनवाए ताकि बच्चे पढ़ सकें, फुटबॉल स्टेडियम बनवाए हैं।’
इस बात को सुनकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है,लोग उनकी मिसाल दुनियाभर में दे रहे हैं, क्योंकि अफ्रीकी देश के स्टार फुटबॉलर Sadio Mane अपने फोन को नहीं बल्कि अपने देश के गरीबों को ज्यादा तवज्जो देते हैं और उनकी मदद करने से भी कभी भी पीछे नहीं हटते।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल5 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद5 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद3 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल5 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद