Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कश्मीर में कर्फ्यू, बंद जारी

Published

on

कश्मीर में कर्फ्यू, बंद जारी

Loading

कश्मीर में कर्फ्यू, बंद जारीश्रीनगर| कश्मीर में अलगाववादियों की ओर से आहूत बंद के मद्देनजर सोमवार को कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी हैं। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम और शोपियां जिलों के विभिन्न हिस्सों में कर्फ्यू जारी हैं, जबकि श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और बारामूला में प्रतिबंध लगाए गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम जारी रहेंगे।”

प्रतिबंध के बावजूद श्रीनगर के बाहरी हिस्सों में कुछ निजी वाहन सड़कों पर देखे गए।

श्रीनगर-जम्मू और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्गो पर निजी तथा सार्वजनिक वाहन भी देखे गए। अलगाववादियों ने पांच अगस्त तक बंद का आह्वान किया है।

श्रीनगर के कई इलाकों और घाटी के अन्य स्थानों पर रविवार शाम कई बाजार खुले। अलगाववादियों ने लोगों को शाम छह बजे के बाद सामान्य गतिविधियां शुरू करने को कहा है।

सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूख और यासीन मलिक सहित अन्य अलगाववादी नेता अब भी नजरबंद हैं।

उत्तर प्रदेश

अमेठी हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, कहा- दोषियों पर होगी कठोरतम कार्रवाई

Published

on

Loading

अमेठी। अमेठी में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। पीड़िता परिवार के साथ ऊंचाहार से विधायक मनोज पांडेय भी मौजूद थे। सीमे योगी ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

इस मुलाकात की जानकारी सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए फोटो शेयर कर दी है। उन्होंने लिखा, ‘आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर ऊंचाहार विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री मनोज पांडेय जी की उपस्थिति में जनपद अमेठी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीड़ित परिजनों से भेंट की।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदना एवं प्रतिबद्धता के साथ शोक संतप्त परिजनों के साथ है। आश्वस्त रहें, पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा, दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जबकि एसटीएफ यूनिट से मिली जानकारी के मुताबिक अमेठी में हुई घटना, जिसमे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्त चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य आरोपी ने एक वक्त दारोगा की पिस्टल छीन ली और भागने की कोशिश में उससे फायरिंग की, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी के पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। अभियुक्त चंदन को हत्या के दर्ज केस में थाना शिवरतनगंज, अमेठी में दाखिल किया गया है।

Continue Reading

Trending