जुर्म
दबंग महिला की दादागिरी, कॉलर पकड़ कर बस ड्राइवर से की मारपीट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बस ड्राइवर से हाथापाई करते हुए नजर आ रही है। वीडियो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर का बताया जा रहा है। इस मसले पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला पर जो केस दर्ज हुआ है, वो ठीक है।
क्या बोले IPS अधिकारी?
वायरल वीडियो को रिट्वीट करते हुए IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने लिखा- “महिला द्वारा ड्राइवर से मारपीट करना बिलकुल गलत है, निंदनीय है। किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं। वहीं विजयवाड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर सही किया। साथ ही मामले में यदि ड्राइवर की भी गलती हो, तो उसकी जांच कर उचित कार्यवाही होनी चाहिए।”
#FireFiresTheFire: A woman attacked @apsrtc city bus driver indiscriminately in #Vijayawada complaining that the bus had hit her scooty.
She is driving scooter in wrong direction.@VjaCityPolice filed a case against her.#AndhraPradesh@APPOLICE100 pic.twitter.com/3Se1Uavjsp— Phanindra Papasani (@PhanindraP_TNIE) February 9, 2022
दरअसल, वायरल वीडियो में एक महिला बस ड्राइवर को पीटते हुए दिखाई दे रही है। ड्राइवर की कॉलर पकड़कर वह धमकी भरे अंदाज में उसपर चिल्लाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच बहसबाजी चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 9 फरवरी की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
पुलिस ने लिया एक्शन
इस मामले में विजयवाड़ा पुलिस ने राज्य परिवहन निगम (APSRTC) के बस ड्रा इवर पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला का नाम नंदिनी है। पुलिस के मुताबिक नंदिनी गलत दिशा में सड़क पर स्कूटी चला रही थी। ड्राइवर ने उसे कुछ देर रुकने के लिए कहा था ताकि वह बस को आगे बढ़ा सके। इस बात को लेकर तीखी नोकझोंकझों हुई, जिसके बाद महिला बस में चढ़ गई और चालक के साथ मारपीट करने लगी।
बस ड्राइवर मुसलैया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सूर्यरावपेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
उत्तर प्रदेश
मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट
कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।
इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।
संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।
संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को
अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।
-
आध्यात्म14 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म14 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन11 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में