जुर्म
दबंग महिला की दादागिरी, कॉलर पकड़ कर बस ड्राइवर से की मारपीट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बस ड्राइवर से हाथापाई करते हुए नजर आ रही है। वीडियो आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर का बताया जा रहा है। इस मसले पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला पर जो केस दर्ज हुआ है, वो ठीक है।
क्या बोले IPS अधिकारी?
वायरल वीडियो को रिट्वीट करते हुए IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने लिखा- “महिला द्वारा ड्राइवर से मारपीट करना बिलकुल गलत है, निंदनीय है। किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं। वहीं विजयवाड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर सही किया। साथ ही मामले में यदि ड्राइवर की भी गलती हो, तो उसकी जांच कर उचित कार्यवाही होनी चाहिए।”
#FireFiresTheFire: A woman attacked @apsrtc city bus driver indiscriminately in #Vijayawada complaining that the bus had hit her scooty.
She is driving scooter in wrong direction.@VjaCityPolice filed a case against her.#AndhraPradesh@APPOLICE100 pic.twitter.com/3Se1Uavjsp— Phanindra Papasani (@PhanindraP_TNIE) February 9, 2022
दरअसल, वायरल वीडियो में एक महिला बस ड्राइवर को पीटते हुए दिखाई दे रही है। ड्राइवर की कॉलर पकड़कर वह धमकी भरे अंदाज में उसपर चिल्लाते हुए नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच बहसबाजी चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 9 फरवरी की है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
पुलिस ने लिया एक्शन
इस मामले में विजयवाड़ा पुलिस ने राज्य परिवहन निगम (APSRTC) के बस ड्रा इवर पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया। महिला का नाम नंदिनी है। पुलिस के मुताबिक नंदिनी गलत दिशा में सड़क पर स्कूटी चला रही थी। ड्राइवर ने उसे कुछ देर रुकने के लिए कहा था ताकि वह बस को आगे बढ़ा सके। इस बात को लेकर तीखी नोकझोंकझों हुई, जिसके बाद महिला बस में चढ़ गई और चालक के साथ मारपीट करने लगी।
बस ड्राइवर मुसलैया द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सूर्यरावपेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
ऑफ़बीट2 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
राजनीति1 day ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी