Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दलित छात्रा रैगिंग : कर्नाटक पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया

Published

on

दलित छात्रा रैगिंग : कर्नाटक पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया

Loading

दलित छात्रा रैगिंग : कर्नाटक पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया

कोझिकोड/बेंगलुरू| कर्नाटक पुलिस ने नर्सिग की तीन छात्राओं को अपनी जूनियर अस्वथी के. पी. के साथ रैगिंग और उसे कीटनाशक पीने को मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया। इस घटना के बाद पीड़िता गंभीर रूप से बीमार हो गई। उसकी हालत अब भी नाजुक है। लक्ष्मी, अथिरा और कृष्णप्रिया को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया। कर्नाटक के गुलबर्गा के जिला मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पीड़िता के साथ-साथ आरोपी छात्राएं भी केरल की रहने वाली हैं, जो कर्नाटक के गुलबर्गा स्थित अल कमर कॉलेज ऑफ नर्सिग की छात्रा हैं।
इस मामले में कर्नाटक पुलिस एक अन्य आरोपी शिल्पा जोसे को तलाश रही है, जो फरार है। अस्वथी एक 19 वर्षीया दलित लड़की है, जिसे नौ मई को उसकी सीनियरों द्वारा होस्टल के कमरे में बाथरूम साफ करने में प्रयुक्त होने वाला कीटनाशक पीने के लिए मजबूर किया। इसके कारण उसके आंतरिक अंगों पर गंभीर जख्म पड़ा।

पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज केरल के कोझिकोड जिले के एक अस्पताल में चल रहा है। उसे यहां दो जून को भर्ती किया गया था। इस मामले में कोझिकोड में 22 जून को एक प्राथमिकी (एफआईआर) भी दर्ज की गई। इसके बाद जिला पुलिस ने इस एफआईआर पर कार्रवाई के लिए कर्नाटक पुलिस की मदद की मांगी।

कर्नाटक पुलिस अधिकारियों की नौ सदस्यीय टीम अभी पीड़िता का बयान लेने के लिए कोझिकोड में है। उन्होंने इस मामले में फरार आरोपी शिल्पा को पकड़ने के लिए केरल पुलिस की भी मदद मांगी है। ऐसा माना जा रहा है कि चौथी आरोपी केरल में ही है। अस्वाथी की मां ने कहा, “जिस प्रकार मुझे पीड़ा हो रही है, उस पीड़ा से कोई भी मां नहीं गुजरी होगी।”

केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रामेश चेन्निथाला शनिवार को पीड़िता का हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे और उन्होंने उसके इलाज के संदर्भ में चिकित्सकों से भी बात की। चेन्निथाला ने संवाददाताओं को बताया, “मैंने केरल और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों से बात की है और इस मामले की जांच में तेजी लाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।”

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending