Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

डब्बू अंकल के बाद सोशल मीडिया पर छाईं डांसिंग आंटी, देखें वीडियो

Published

on

Loading

नई दिल्ली। डब्बू अंकल के बाद सोशल मीडिया पर इनदिनों एक आंटी का डांसिंग वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आंटी को जोरदार डांस करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में आंटी सिंबा फिल्म के गाने ‘आंख मारे गाने’ पर ऐसा जोरदार डांस कर रही हैं। आंटी का यह वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर आते ही वायरल होने लगा।

इस 48 सेकेंड के वीडियो में एक आंटी पुरे दिल से बेफिक्र होकर डांस कर रही हैं। सोशल मीडिया पर कोई इनके ‘डांसिंग आंटी’ कह रहा है तो कोई रणवीर और सारा के डांस मूव्स से तुलना कर रहा है।

What a confidence! Loved it.

Gepostet von The Pink Revolution am Dienstag, 5. Februar 2019

आंटी के इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इस डांस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोगों के मन में एक ही सवाल है कि क्या यह आंटी भी डब्बू अंकल की तरह शोहरत की बुलंदियों तक पहुंच पाएंगी?

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending