Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दाऊद पर कार्यवाई के लिए पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव की जरूरत: राजनाथ

Published

on

Loading

maxresdefault (3)

नई दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर कार्यवाई के लिए पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने की जरूरत है। नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में राजनाथ ने कहा, “अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पाकिस्तान पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाया जाना चाहिए।”

माना जाता है कि मुंबई में 1993 में हुए बम विस्फोटों के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद ने पाकिस्तान में शरण ले रखी है। भारत सरकार समय-समय पर दाऊद के पाकिस्तानी पासपोर्टो तथा पतों के बारे में पाकिस्तान को अवगत कराती रही है, ताकि वह उसे पकड़कर भारत के हवाले कर सके। पठानकोट स्थित वायुसेना के अड्डे पर दो जनवरी को हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ में उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में फिर नहीं होनी चाहिए। पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पठानकोट में वायुसेना अड्डे पर हमला कर दिया था, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।

बाटला हाउस मुठभेड़ का मुद्दा उठाने के लिए कांग्रेस पर हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने कहा, “बाटला हाउस पर राजनीति बंद होनी चाहिए।” उन्होंने विपक्ष के इस दावे को खारिज किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) एक सुपर पीएमओ है। मंत्री ने कहा, “सुपर पीएमओ के आरोप निराधार हैं, क्योंकि सारे फैसले कैबिनेट की बैठक के बाद लिए जाते हैं।” राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ख्याति में कोई कमी नहीं आई है और हाल में पांच राज्यों में हुए चुनावों के दौरान यह स्पष्ट तौर पर दिखा।भाजपा ने पहली बार पूर्वोत्तर राज्य असम में जीत दर्ज की है।

प्रादेशिक

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी। कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending