socialmedia
दौलतपुर : राही ब्लॉक में स्थापित प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि
रायबरेली। हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की 82 वी पुण्यतिथि पर मंगलवार को जिला मुख्यालय पर राही ब्लाक परिसर एवं जन्मस्थली दौलतपुर में स्थापित प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. दोनों ही जगह आचार्य द्विवेदी द्वारा हिंदी साहित्य में दिए गए योगदान को याद किया गया. सभी ने आचार्य द्विवेदी के जन्म स्थान दौलतपुर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग एक बार फिर उठाई.
आज सुबह आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला के नेतृत्व में हिंदी प्रेमी प्रतिमा स्थल पर एकत्र हुए. सभी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद आचार्य द्विवेदी की स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने का संकल्प लिया. श्री शुक्ला ने कहा कि दौलतपुर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाना चाहिए. समिति के महामंत्री अनिल मिश्र ने कहा कि राज्य सरकार को हिंदी के इस महापुरुष की स्मृतियों को जीवंत बनाने का काम अविलंब करना चाहिए. समिति ने प्रतिमा स्थल का रंग रोगन कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल एवं खंड विकास अधिकारी जेनिथ कांत के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया.
इस मौके पर विनोद शुक्ल सुनील ओझा प्रमोद अवस्थी अमर दिवेदी लंबू बाजपेई चंद्रमणि बाजपेई सुधीर द्विवेदी विजय शंकर पांडे करुणा शंकर मिश्रा निलेश मिश्रा आदि मौजूद रहे.
उधर जन्म स्थान दौलतपुर में आचार्य विनय शुक्ला, केशव बाजपेई अरुण मिश्रा जनक मिश्रा आदि ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आचार्य द्विवेदी को नमन किया. गांव वासियों ने मांग की है कि दौलतपुर को प्रेमचंद का जन्म स्थान लमही की तरह राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए.
राही ब्लाक में 22 वर्ष पहले स्थापित हुई थी प्रतिमा
राही ब्लॉक परिसर में 22 वर्ष पहले 1998 में आज ही के दिन आचार्य द्विवेदी की आवक्ष प्रतिमा स्थापित की गई थी. इसका अनावरण राज्यपाल के तत्कालीन प्रमुख सचिव शंभू नाथ एवं जिलाधिकारी रेणुका कुमार ने प्रख्यात कथाकार श्रीमती नासिरा शर्मा की उपस्थिति में किया था. आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से स्थापित की गई प्रतिमा में तत्कालीन खंड विकास अधिकारी विनोद सिंह गौर और ब्लॉक प्रमुख देवकली साहू का विशिष्ट योगदान रहा था. समिति ने 12 वर्ष पहले 30 नवंबर 2010 को दौलतपुर में इसी तरह की प्रतिमा स्थापित की. इसका अनावरण सांसद सोनिया गांधी ने समारोह पूर्वक किया था.
socialmedia
मशहूर इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा के पति अंकित कालरा का निधन , शेयर किया इमोशनल पोस्ट
मुंबई। सोशल मीडिया की दुनिया में एक प्रमुख नाम अंकित कालरा का निधन हो गया है। मशहूर इन्फ्लुएंसर इंशा घई कालरा और उनके पति अंकित कालरा इंस्टाग्राम पर अपनी मजेदार कपल रील्स के लिए मशहूर थे। सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और पोस्ट्स ने लाखों दिलों को जीता। अंकित कालरा की असामयिक मृत्यु ने उनके परिवार, दोस्तों और लाखों प्रशंसकों को शोक में डुबो दिया है। अंकित कालरा युवा इन्फ्लुएंसर थे, जिन्होंने अपने कंटेंट से लाखों लोगों का ध्यान आकर्षित किया। अंकित और इंशा ने फरवरी 2023 में शादी की थी।
इंशा ने लिखा भावुक पोस्ट
इंशा और अंकित की शादी को अभी सिर्फ़ डेढ़ साल ही हुए थे। पति की मौत के बाद इंशा ने एक भावुक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा, “मुझे एक दिन ले चलो, मैं चीजो को अलग तरह से करने का वादा करती हूं! वापस आ जाओ बेबी, प्लीज़? मुझे तुम्हारी याद आती है।” इंशा घई के करियर की बात करें, तो वह एक डिजिटल क्रिएटर हैं और उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 721K फॉलोअर्स हैं। वह एक डिज़ाइनर भी हैं, उनके पति अंकित भी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थे।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद