प्रादेशिक
प्रदेश में बाॅडी बिल्डिंग के पर्याय बने अमित क्षेत्री
देहरादून। देश में अनेकानेक क्षेत्रों में नाम कमाने के बाद देहरादून ने बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। देहरादून के अमित क्षेत्री का नाम इस खेल में एक बड़ा पर्याय बन चुका है। उत्तराखंड पुलिस में तैनात अमित ने हाल ही में ऑल इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जीती है। इससे पहले वह राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने जिस्म की बनावट से मेडल हासिल कर चुके हैं।
अमित ने ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं किया है। देहरादून के डाकरा निवासी अमित की रुचि शुरू से ही फुटबॉल और बॉडी बिल्डिंग में रही। लिहाजा वे मैदान में फुटबाल के साथ ही घंटों तक जिम में पसीना बहाते रहे, लेकिन 2004 से उन्होंने पूरी तरह से बॉडी बिल्डिंग को चुन लिया।
मेहनत के बूते उन्होंने अपने शरीर और मांसपेशियों को कुछ ऐसा ढाल लिया कि उन्हें बॉडी बिल्डिंग में ख्याति मिलने लगी। वर्ष 2005 में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर मिस्टर इंडिया फेडरेशन कप में भाग लेते हुए 80 किग्रा भार वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हो गए और 2007 में मिस्टर इंडिया फेडरेशन कप का स्वर्ण पदक झटक लिया। वर्ष 2013 में उन्होंने मिस्टर इंडिया फेडरेशन कप व शेरू क्लासिक बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन में स्वर्ण पदक हासिल किए।
इसके लिए उन्हें चैंपियन ऑफ द चैंपियन के खिताब से नवाजा गया। इसके बाद सीनियर इंडिया बॉडी बिल्डिंग समेत कोई भी राष्ट्रीय स्तर की ऐसी प्रतियोगिता नहीं रही जिसमें अमित को मेडल हासिल ना हुआ हो। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अमेरिका में पिछले साल हुए वल्र्ड पुलिस गेम्स में भी उन्हें गोल्ड मेडल हासिल हुआ।
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म18 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म18 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन15 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में