Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

दिल्ली : पुलिस अधिकारी ने महिला को गोली मारी, आत्महत्या की कोशिश की

Published

on

दिल्ली, पुलिस अधिकारी ने महिला को गोली मारी, आत्महत्या की कोशिश

Loading

नई दिल्ली| दिल्ली पुलिस के एक उपनिरीक्षक ने यहां रविवार को अपनी सर्विस रिवाल्वर से एक विवाहित महिला की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। गोलीबारी की यह घटना पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर की है। पश्चिमी दिल्ली के रनहौला पुलिस थाने के उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह को गोली लगने के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मृतका की पहचान निक्की चौहान के रूप में हुई है। वह उत्तम नगर में अपने पति के साथ रहती थी।

सूत्रों के मुताबिक, वह एक अंशकालिक संवाददाता थी और कथित तौर पर विजेंद्र को तब से जानती थी जब वह कुछ साल पहले उत्तम नगर थाने में तैनात था। कथित तौर पर दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था, लेकिन बाद में दोनों ने किसी और से शादी कर ली। सूत्रों के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी से रुपये की मांग कर रही थी, और रुपये न देने पर उसने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी। सूत्रों ने कहा कि इसके कारण दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और आक्रोशित उपनिरीक्षक ने महिला की गोली मार दी और उसके बाद में आत्महत्या करने की कोशिश की।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending