नेशनल
पुलवामा हमलाः जिस वक्त जवानों की शहादत पर शोक में डूबा था देश, थिरकते दिखे दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 37 जवान शहीद हो गए। गुरूवार दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर हुए इस हमले के बाद जहां एक ओर पूरे देश में गम का माहौल है वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
यह वीडियो किसी और का नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब पूरा देश सेना पर हुए इस बड़े आतंकी हमले से गमगीन था उस समय मनोज एक कार्यक्रम के दौरान थिरक रहे थे।
कश्मीर में बहादुर सिपाहियों की शहादत पर देश भर में शोक है, लेकिन #बीजेपी के सांसद #मनोजतिवारी बीती रात प्रयागराज में नाचे-गाए और #मोदी के लिए वोट माँगें @abpnewshindi @PMOIndia @ManojTiwariMP pic.twitter.com/Inkj8KZ1Zx
— Pankaj Jha (@pankajjha_) February 15, 2019
इस कार्यक्रम में उनके साथ हाल ही बीजेपी ज्वाइन किए अभिनेता रवि किशन भी थे। मनोज तिवारी और रवि किशन ने कार्यक्रम में भजन और गीत तो गाए ही, उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान भी किया। कार्यक्रम में उन्होंने कई बार जनता से अपील की कि वो मोदी सरकार को चुनाव में दोबारा मौका दें। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर भी संवेदनहीनता के आरोप लग रहे हैं, दरअसल, हमले के बाद भी गोयल चेन्नई में राजनीतिक गठबंधन करने में व्यस्त थे।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में