Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अस्पताल में नन्हा मासूम दे रहा स्ट्रेचर को धक्का, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

देवरिया। यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल किसी से छुपा नहीं है। अब यहां के देवरिया से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है स्वास्थ्य महकमे को शर्मसार कर देने वाला है। एक मासूम बच्चा अपनी मां के साथ स्ट्रेचर को खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। स्ट्रेचर पर उसके घर का कोई बुजुर्ग है। मां आगे से स्ट्रेचर को खींच रही है जबकि बच्चा पीछे से जोर लगा रहा है। वीडियो 18 जुलाई का है। मां का कहना है कि स्ट्रेचर खींचने के लिए स्टाफ पैसा मांगता है। हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं इसलिए हम लोग खुद ही खींच कर ले जाते हैं।

महिला ने बताया कि उसका नाम बिंदु यादव है और उसका बेटा शिवम चार साल का है। बिंदु के बुजुर्ग पिता छेदी यादव जो बरहज थाना के गौरा गांव के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 60 साल है। वह 3 जुलाई को गाय चराने गए थे तो कुछ लोगों ने रंजिश में मारपीट कर उनके हाथ पैर तोड़ दिए। वह 3 जुलाई से ही यहां पर भर्ती हैं।

महिला ने बताया कि हम पुलिस के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। आरोप है कि बरहज पुलिस ने आनाकानी करते हुए घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के कह दिया और अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। बीते 3 जुलाई से यह बुजुर्ग जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती है, यहां पर हर दूसरे दिन हड्डी विभाग में उसका पट्टी बदली जाती है। परिजन उसे स्ट्रेचर पर लाद कर ले जाते हैं।

#deoria #uttarpradesh #hospital #strecher

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending