Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

6.5 करोड़ साल बाद गुजरात में फिर दिखे डायनासोर, देखने के लिए उमड़ी भीड़

Published

on

Loading

अहमदाबाद। डायनासोर के अस्तित्व मिटने के 6.5 करोड़ साल बाद एक बार फिर ये विशाल प्राणी गुजरात में दिखने लगे हैं। चौंक गए न? बात चौंकने वाली जरूर है लेकिन सौ फीसदी सही है।

दरअसल, गुजरात के खेड़ा जिले में स्थित रैयोली गांव में 128 एकड़ में बना देश का पहला डायनासोर जीवाश्म पार्क शनिवार से जनता के खोल दिया गया। ये भारत का पहला और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा डायनासोर जीवाश्म पार्क है।

पार्क में डायनासोर के 6.5 करोड़ साल के इतिहास को बताने वाला पहला म्यूजियम भी बनाया गया है। इसमें 10 आधुनिक गैलरी भी बनाई गई हैं, जहां डायनासोर के रहने खाने से जुड़ी अहम जानकारियां लोगों को दी जाएंगी।

म्यूजियम की टाइम मशीन में दुनिया और गुजरात के अलग-अलग डायनासोर के अवशेषों को दिखाया जाएगा। डायनासोर के अलावा पार्क में 5डी थिएटर और थ्रीडी फिल्म देखने की सुविधा मिलेगी। आम लोगों के लिए ये पार्क सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।

आपको बता दें कि 36 साल पहले इसी जगह से डायनासोर के जीवाश्म मिले थे। जानकारों का मानना है कि रैयोली गांव में डायनासोर की करीब 7 प्रजातियां रहती थीं। यहां 36 साल पहले डायनासोर के 10 हजार अंडों के अवशेष पाए गए थे।

यह दुनिया का सबसे सुरक्षित स्थान है, जहां इतनी बड़ी मात्रा में अंडों के अवशेष मिले थे। इसे दुनिया में डायनासोर का तीसरा सबसे बड़ा जीवाश्म स्थल भी माना जाता है।

 

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending