Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मुग़ल-ए-आज़म फिल्म के एक गाने के लिए इस मशहूर गायक को मिली थी 25 गुना फीस

Published

on

बड़े गुलाम अली खां, गज़ल , बॉलीवुड, संगीत

Loading

भारतीय सिनेमा जगत में पुराने गायकों और संगीत के महारथियों को आज भी बड़े आदर से जाना जाता है, लेकिन अपनी लोचदार आवाज़ और बेहतरीन गज़ल गायन शैली के बल बूते पर उस्ताद बड़े गुलाम अली खां साहब ने भारत में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत को एक नए आयाम तक पहुंचाया।

2 अप्रैल सन 1902 में जन्मे उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली ख़ां हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के पटियाला घराने के गायक थे। उनका जन्म लाहौर (अब पाकिस्तान का हिस्सा) के नज़दीकी इलाके कसूर में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन का अधिकतर समय लाहौर, मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में व्यतीत किया।

भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी हैं बड़े गुलाम अली खां की आवाज़ के चाहने वाले।

उस्ताद बड़े गुलाम अली ख़ां को संगीत विरासत में मिला था, उनके पिता अली बख्श खां कश्मीर के महराजा के दरबारी गायकों में से एक थे।  बड़े ग़ुलाम अली ख़ां ने संगीत की शुरूआती शिक्षा उन्हीं से ली थी। संगीत के गुर सीखने में उनकी मदद चाचा काले खां और बाबा शिंदे खां ने भी की।

हिंदुस्तान में सार्वजनिक तौर पर लोगों ने वर्ष 1919 के लाहौर संगीत सम्मेलन में बड़े गुलाम अली खां को पहली बार सुना। इसके बाद उन्हें कोलकाता और इलाहाबाद में हुए संगीत सम्मेलनों ने पूरे भारत में मशहूर कर दिया।

उस्ताद बड़े गुलाम अली खां

उस्ताद बड़े ग़ुलाम अली ख़ां अपने गायन में तरह तरह के  प्रयोग करते रहते थे। संगीत में इन प्रयोगों के बलबूते उन्होंने ठुमरी को एकदम नये अंदाज में ढाला, लोगों के साथ-साथ उस ज़माने के बड़े संगीतज्ञों को ख़ूब पसंद आया। भारतीय लोक गायन को एक अलग पहचान देने के लिए उन्हें भारत सरकार ने वर्ष 1962 में ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित किया।

एक गाने के लिए दिए गए थे 25 हज़ार रुपए

यूं तो भारतीय सिनेमा से उस्ताद बड़े गुलाम अली खां अपनी दूरी बनाए रखते थें, लेकिन इसके बावजूद फिल्म मुग़ल-ए-आज़म के लिए उन्होंने तानसेन के पात्र पर आधारित एक गीत को गाना मंजूर किया। फिल्म में गीत गाने का यह किस्सा भी बेहद दिलचस्प है।

फिल्म निर्माता के. आसिफ अपनी फिल्म मुग़ल-ए-आज़म को संगीत के लिहाज से भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार फिल्म बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अपनी फिल्म में मोहम्मद रफी और लता मंगेश्कर जैसे बड़े गायकों से गाने गवाए। लेकिन फिल्म में इतिहास को जीवंत करने की धुन पाले फिल्म निर्माता के. आसिफ ने खां साहब को इस फिल्म से जोड़ने के बारे में विचार किया। जब आसिफ ने बड़े गुलाम अली खां के सामने फिल्म में गाने का प्रस्ताव रखा, तो खां साहब ने मन ही मन उनका प्रस्ताव टालने के लिए फिल्म में गाने के लिए 40 हज़ार रुपए की मांग की, जो उस ज़माने के हिसाब से बहुत बड़ी रकम थी। इस पर आसिफ ने उनसे कहा कि खां साहब हम तो, इससे भी बड़ी रकम मांगने की उम्मीद रख रहे थे।

लता जी के साथ बड़े गुलाम अली खां

ऐसा कहा जाता है कि बड़े गुलाम अली खां को फिल्म मुग़ल-ए-आज़म में ‘ प्रेम जोगन बनके ‘ और ‘ शुभ दिन आयो राजदुलारा ‘ गीतों को गाने के लिए उस समय 25 – 25 हज़ार रुपए दिए गए, जबकि उसी फिल्म में लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी जैसे गायक भी उस समय एक गीत के लिए हज़ार रुपए से कम पाते थे।

23 अप्रैल 1968 को उस्ताद बड़े गुलाम अली खां का देहांत हो गया , लेकिन कहते हैं कि संगीत को कोई सरहद रोक नहीं सकती। इसलिए आज भी भारत और पाकिस्तान में उस्ताद बड़े गुलाम अली खां के चाहने वालों की कमी नहीं है।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending