Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डोपिंग में असफल शारापोवा, दिग्गज ब्रांडों ने छोड़ा साथ

Published

on

डोपिंग में असफल मारिया शारापोवा, विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी, दिग्गज ब्रांडों ने छोड़ा साथ

Loading

डोपिंग में असफल मारिया शारापोवा, विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी, दिग्गज ब्रांडों ने छोड़ा साथ

मास्को। इस वर्ष जनवरी में हुए आस्ट्रेलियन ओपन ग्रां प्री में ड्रग परीक्षण में असफल हुईं रूस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध कई ब्रांडों ने मंगलवार को अपने प्रायोजन समझौतों को निलंबित करने की घोषणा की।   शारापोवा ने यहां सोमवार को बताया कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने उन्हें सूचित किया है कि वह जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन में हुए ड्रग टेस्ट में फेल हुई हैं। शारापोवा के साथ जिन प्रसिद्ध ब्रांडों ने अपना करार निलंबित करने की घोषणा की है, उनमें से एक है जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी पोर्शे। ड्रग परीक्षण में शारापोवा के असफल होने की खबरों से निराश पोर्शे ने टेनिस स्टार से जुड़े सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला लिया।

शारापोवा पिछले 10 वर्षो से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण एक दवा ‘माइल्ड्रोनेट’ का सेवन कर रही हैं, जिसे इस वर्ष विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) द्वारा निषिद्ध सूची में शामिल कर दिया गया है। इसके बारे में टेनिस स्टार को कोई जानकारी नहीं थी। शारापोवा द्वारा ली गई दवा की जांच अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) कर रहा है। पोर्शे से पहले खेल के सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी नाइकी ने भी शारापोवा के साथ अपना करार निलंबित कर दिया है। नाइक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “हमने फैसला किया है कि जब तक जांच जारी है, तब तक हम शारापोवा के साथ अपने करार को निलंबित कर रहे हैं।” स्विट्जरलैंड की घड़ी निर्माता कंपनी टैग हीयूर का भी कहना है कि वह पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता के साथ अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाएगी। इससे पहले रूस टेनिस महासंघ ने शारापोवा को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पूर्ण रूप से मदद देने का वादा किया है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending