Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रोहित शर्मा ने तोड़ा ये खतरनाक रिकॉर्ड, अब रह गए ये 3 धाकड़ खिलाड़ी

Published

on

Loading

डबलिन के द विलेज मैदान पर भारत आयरलैंड प्रथम टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। आयरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। और आयरलैंड 76 रन से पहला टी-20 मैच हार गया।

पर इस मैच में एक बड़ रिकार्ड टूट गया। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने डेविड वार्नर का टी-20 में बनाए 79 छक्कों का एक बड़ा रिकार्ड तोड़ दिया। अब रोहित शर्मा के सामने क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल और ब्रैंडन मैकुलम एक दीवार की तरह हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (97) ने बनाए। रोहित शर्मा ने 61 गेंदों पर आठ चौके और पांच छक्के जड़े। इन पांच छक्कों की बदौलत रोहित शर्मा टी-20 मैचों में 83 छक्के जड़े।

रोहित का यह 15वां अंतर्राष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक है। वह अपने तीसरे टी-20 शतक से चूक गए। शिखर का सातवां अंतर्राष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक है।

खेल-कूद

नीरज चोपड़ा से बोले पीएम मोदी, ‘मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जुलाई 2024 को पेरिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से ऑफलाइन और ऑनलाइन बातचीत की और उनकी हौसलाअफजाई की। प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा, विश्व चैंपियन बॉक्सर निखत जरीन, ओलंपिक में बैडमिंटन में पहला रजत पदक जीतने वाली भारतीय पीवी सिंधू और ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ऑनलाइन जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नीरज चोपड़ा से कहा कि वह उनकी मां के हाथ का चूरमा खाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत के दौरान नीरज चोपड़ा के साथ मजाकिया अंदाज में बातचीत की।
उन्होंने नीरज को उनकी मां द्वारा बनाया गया चूरमा (हरियाणा और राजस्थान का एक लोकप्रिय खाना) लाने की याद दिलाई। पेरिस जाने वाले एथलीटों के साथ बातचीत के दौरान, नीरज ने प्रधानमंत्री का अभिवादन करते हुए कहा, नमस्कार सर, कैसे हैं? जिस पर पीएम मोदी ने हंसते हुए जवाब दिया, मैं वैसा ही हूं। इसके बाद पीएम मोदी ने मजाक में कहा, मेरा चूरमा अभी तक नहीं आया है, जिससे हर कोई हंसने लगा।

शरमाते हुए और मुस्कान के साथ नीरज ने जवाब दिया, इस बार हरियाणा वाला चूरमा खिलाएंगे सर, पिछली बार दिल्ली का चीनी वाला खाया था। प्रधानमंत्री ने घर का बना चूरमा खाने की अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है। इस मजाकिया बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज को पेरिस ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं और उनसे फिट रहने और चोट से मुक्त रहने का आग्रह किया।

Continue Reading

Trending