प्रादेशिक
हरियाणा में प्रदूषण के चलते 5वीं तक के स्कूल बंद, नायब सरकार का फैसला
हरियाणा में बढ़ते प्रदूषण के बीच नायब सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिए है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है।
पत्र के अनुसार, सरकार ने निर्णय लिया है कि संबंधित उपायुक्त दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर एक्यूआई स्तरों को देखते हुए मौजूदा स्थिति (GRAP के अनुसार) का आकलन करेंगे और छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में स्कूलों (सरकारी और निजी) में कक्षा 5वीं तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। संबंधित जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का मूल्यांकन अलग-अलग किया जा सकता है।
प्रदेश के शहर स्मॉग की चादर में लिपटे हैं। पांच दिन से लगातार स्मॉग छाया हुआ है। देश के 22 शहरों में दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा खराब है। दिल्ली का एक्यूआइ 396 पहुंच गया तो हरियाणा के आठ शहरों का एक्यूआइ ज्यादा खराब श्रेणी में है।
प्रदेश में भिवानी सबसे प्रदूिषत रहा। दो दिन पहले भी इस शहर की हवा ज्यादा खराब थी। प्रदेश में स्मॉग तेजी से बढ़ने के साथ ही हादसे भी बढ़ रहे हैं। ज्यादा खराब श्रेणी में तेजी से शहरों की संख्या बढ़ने के बावजूद प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश
यूपी में रेलवे ट्रैक पर लोहे और सीमेंटेड बेंच के टुकड़े रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम
बरेली। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई, लेकिन लोको पायलट ने अपनी सतर्कता से इस बड़े हादसे को टाल दिया। अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे और सीमेंटेड बेंच के टुकड़े रखे थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बरेली से पीलीभीत की ओर जाते समय दीवनापुर हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी को डिरेल करने साजिश रची गई थी। किसी ने रेलवे ट्रैक पर कंक्रीट के खंभे, सीमेंटेड बेंच और लोहे के टुकड़ों को रख दिया था। इस दौरान वहां से एक मालगाड़ी गुजरने रही थी। इस दौरान लोको पालयट को इंजन से कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी। इस पर उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
जब तक लोको पायलट ने ब्रेक लाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, तब तक मालगाड़ी का इंजन लोहे के टुकड़े से टकरा गया। हालांकि, इस घटना में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नहीं उतरे। इसके बाद रेलवे लाइन पर लोहे के टुकड़े मिलने की जानकारी स्थानीय रेलवे स्टेशन को दी गई। सूचना पर रेलवे और स्थानीय पुलिस की मौके पर पहुंची। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने बरेली के हाफिजगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम