Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

टीवी एंकर ने लाइव डिबेट मे कहा- ‘इंडस्ट्री मे काम करती हैं वेश्याएं’, केस दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री की वजह से अक्सर कोई न कोई मुद्दा मिल जाता है जो चर्चा का विषय बन जाता है। हाल ही में एक तेलगू न्यूज चैनल के एंकर द्वारा लाइव डिबेट के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेसेस के लिए अपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद एंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

टीवी एंकर ने लाइव डिबेट मे कहा- ‘इंडस्ट्री मे काम करती हैं वैश्याएं’, केस दर्ज

पूरा मामला 23 मार्च का है। दरअसल, तेलगू न्यूज चैनल टीवी 5 पर एक शो रखा गया था। इस शो में फिल्म इंडस्ट्री के अलावा राजनीति जगत के कई दिग्गज नेताओं को बुलाया गया था। शो के एंकर संबाशिव थे। डिबेट शो में बहस का मुद्दा आंध्र प्रदेश के लिए स्पेशल कैटेगरी स्टेटस रखा गया था। तभी शो के दौरान एक मुद्दे पर एंकर और मशहूर तेलगू स्क्रीन राइटर पोसानी कृष्ण मुरली के बीच तीखी बहस शुरु हो गई। इस दौरान एंकर ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए ‘दलाल’ शब्द का इस्तेमाल तक कर डाला।

टीवी एंकर ने लाइव डिबेट मे कहा- ‘इंडस्ट्री मे काम करती हैं वैश्याएं’, केस दर्ज

शो में एमएलसी बाबू राजेन्द्र प्रसाद तेलगू एक्टर्स पर स्पेशल पैकेज के मुद्दे पर राय नहीं रखने को लेकर आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि जैसे जल्लीकट्टू के लिए जोरदार प्रदर्शन किया गया वैसे ही पैकेज के लिए एक्टर्स राज्य के लिए प्रदर्शन क्यों नहीं कर रहे हैं?  मिली जानकारी के अनुसार एक्टर पोसानी ने फिल्म इंडस्ट्री का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर दिया जिसके बाद मामला तूल पकड़ता चला गया।

मुख्यमंत्री के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करने पर एंकर ई संबाशिव राव पोसानी पर बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने तेलगू एक्टर पोसानी से पूछा कि क्या आपकी फिल्म इंडस्ट्री में दलाल नहीं है क्या वहां वेश्याएं नहीं हैं? दोनो की तीखी बहस का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। हालांकि बाद में इस वीडियो को हटा लिया गया।

पूरे मामले में तेलगू फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में एंकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में केस दर्ज करवा दिया। इस मामले पर टीवी 5 के एडिटर दिनेश अकुला ने ट्वीट करके पूरे मामला पर दुख प्रकट किया है।

यह भी पढ़ेंः

https://aajkikhabar.com/234599/katrina-kaif-sister-isabel-kaif-pics-is-too-hot-to-handle/

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending