Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

एयर इंडिया में फिर शर्मनाक घटना, पुरुष यात्री ने महिला के कंबल पर किया पेशाब

Published

on

pees on woman in Air India flight

Loading

नई दिल्ली। एयर इंडिया में फिर एक शर्मनाक घटना हुई है, जिसमें एक पुरुष यात्री ने एक महिला पैसेंजर के कंबल पर पेशाब कर दिया। यह घटना 6 दिसंबर की है, यह पैरिस-दिल्ली की फ्लाइट थी। बता दें इससे पहले न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में 26 नवंबर को नशे में टल्ली एक यात्री के बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का मामला सामने आया था।

अधिकारियों ने आज गुरुवार को बताया कि एयर इंडिया की ही पैरिस-दिल्ली फ्लाइट में एक पुरुष यात्री ने एक महिला पैसेंजर के कंबल पर पेशाब कर दिया था। हालांकि, यात्री ने इस पर लिखित तौर पर माफी मांग ली जिसके बाद उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई।

ये घटना 6 दिसंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 142 में हुई थी। पायलट ने इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी जानकारी दी थी जिसके बाद पुरुष यात्री को हिरासत में लिया गया था। अभी यह पता नहीं चला है कि यात्री किस क्लास में सफर कर रहा था।

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि सेक्यॉरिटी को यह जानकारी मिली थी कि पुरुष यात्री ‘शराब के नशे में है और केबिन क्रू के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है। बाद में उसने एक लेडी पैसेंजर के कंबल पर पेशाब कर दिया।

पुरुष यात्री जैसे ही इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर प्लेन से उतरा उसे सेन्ट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (CISF) ने धर दबोचा। अधिकारियों ने बताया कि बाद में जब महिला यात्री और उसके बीच आपसी सहमति से ‘सुलह’ हो गया और उसने ‘लिखित माफी’ मांग ली तो उसे छोड़ दिया गया।

महिला यात्री ने शुरुआत में लिखित शिकायत दी थी लेकिन उसने पुलिस केस दर्ज कराने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी ने पेशाब करने वाले यात्री को इमिग्रेशन और कस्टम से जुड़ी औपचारिकताओं के बाद जाने दिया।

इससे पूर्व 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में बिजनस क्लास में सफर कर रहे नशे में टल्ली मुंबई के एक बिजनसमैन ने बुजुर्ग महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था। अब दिल्ली पुलिस ने एयर इंडिया की शिकायत पर नवंबर की उस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई हैं।

नेशनल

दिल्ली में हुई हल्की बारिश, हवाओं में होगा सुधर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए सोमवार की सुबह अच्छी खबर लेकर आई। दिल्ली में हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को खराब हवा से छुटकारा मिलने के आसार हैं। शांत हवाओं और सर्द मौसम के कारण देश की राजधानी दिल्ली लगातार गैस चेंबर में तब्दील होती जा रही है। ऐसे में बारिश होने पर हवा का स्तर सुधरेगा। सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश होने पर दिल्ली का एक्यूआई तेजी से कम हो सकता है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 409 पर पहुंच गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

शनिवार को 400 से कम था एक्यूआई

शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब” आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। रविवार को राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया और 39 निगरानी केन्द्रों में से 37 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ में श्रेणी में बताया। कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 474 तक दर्ज किया गया। दिल्ली अब भी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का चौथे चरण लागू है जिसमें कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय शामिल हैं।

Continue Reading

Trending