मनोरंजन
‘स्त्री 2’ पर जमकर बरस रहे नोट, कमाई 800 करोड़ के पार, टूटेगा ‘पठान’ का रिकार्ड
मुंबई। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी मूवी स्त्री -2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने भारत के साथ-साथ दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है।
स्त्री-2 का बजट मात्र 60 से 70 करोड़ का था। ये फिल्म कम बजट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म में कुल 70 करोड़ रुपये लगे थे। पर इस मूवी ने भारत में अब तक 575 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीँ वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में विदेशों में 123 करोड़ से अधिक कमाए हैं।
‘स्त्री 2’ इतने दिन बाद भी जिस मजबूती से खड़ी दिख रही, उतनी मजबूती बड़ी-बड़ी फिल्मों में भी नहीं दिखी। इस फिल्म ने तमाम बड़ी फिल्मों को हर दिन पछाड़ दी है। ‘स्त्री 2’ भारत की टॉप नेटवर्थ वाली फिल्मों की लिस्ट में तेजी से आगे बढ़ रही है और इसे शाहरुख खान की ‘पठान’ के ऑलटाइम कलेक्शन को पछाड़ने में करीब 8 करोड़ की कमाई और करनी होगी और इसके बाद ही ये फिल्म सातवें नंबर पर पहुंच सकती है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 28वें दिन बुधवार को करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की है।
मनोरंजन
मलयालम एक्टर दिलीप शंकर का होटल में कमरे में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
तिरुवनंतपुरम। मलयालम फिल्म और टेलीविजन अभिनेता दिलीप शंकर रविवार को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे में मृत पाए गए। अभिनेता ने अपनी मौत से दो दिन पहले होटल में चेक इन किया था। कथित तौर पर कमरे से दुर्गंध आने के बाद होटल के कर्मचारियों ने दरवाजा खोला। अभिनेता को होटल के कमरे के फर्श पर पड़ा पाया गया, जिससे उनकी अचानक मौत की तत्काल जांच की गई। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि शंकर की मौत में किसी साजिश का कोई संकेत नहीं है।
जानकारी मिली है कि दिलीप शंकर का स्वास्थ्य कुछ समय से खराब चल रहा था, जिसके चलते यह दुखद हादसा हुआ। उन्होंने मलयालम उद्योग के कई प्रसिद्ध धारावाहिकों में काम किया है, जिनमें ‘अम्मा अरियाथे’, ‘सुंदरी’, और ‘पंचाग्नि’ जैसे प्रमुख शो शामिल हैं। कैंटोनमेंट पुलिस के एसएचओ ने मीडियाकर्मियों को बताया कि अनुमान है कि उनकी मृत्यु कम से कम दो दिन पहले हुई थी। होटल के कमरे में एसी चल रहा था और शव की स्थिति सामान्य से खराब नहीं थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेता को कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं, लेकिन असली कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारण साफ होंगे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एर्नाकुलम के निवासी दिलीप शंकर टेलीविजन धारावाहिक ‘पंचाग्नि’ की शूटिंग के लिए तिरुवनंतपुरम आए थे। शो के निर्देशक ने पुलिस को बताया कि अभिनेता गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे, लेकिन उनकी बीमारी का पता तुरंत नहीं चल पाया। दिलीप शंकर का इलाज चल रहा था। इस बीच, पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम उस होटल के कमरे की जांच करेगी, जहां दिलीप शंकर ठहरे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, होटल के कमरे की प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की गड़बड़ी का संकेत नहीं मिला है।
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सुविधाएं रोकना चाहती है बीजेपी: अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, वायु की गुणवत्ता में काफी सुधार
-
नेशनल2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक को लेकर विवाद
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कोविड प्रबंधन को आधार बनाकर टीबी उन्मूलन अभियान को आगे बढ़ाएं: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
वाराणसी और गोरखपुर की तर्ज पर संभल और बुलन्दशहर में भी बनेंगे इंटीग्रेटेड कलेक्ट्रेट कॉम्प्लेक्स: मुख्यमंत्री
-
नेशनल1 day ago
मन की बात में बोले पीएम मोदी- हमारा संविधान हर कसौटी पर खरा उतरा है