ऑफ़बीट
डेटा चोरी पकड़ो, फेसबुक देगा 26 लाख रुपयों का इनाम
फेसबुक आपको 26 लाख रुपए कमाने का ऑफर दे रहा है। बस आपको फेसबुक से यूजर्स का डेटा चुराने वाले एप्लिेकशंस या ऐप की चोरी पकड़ कर फेसबुक को रिपोर्ट करना है। फेसबुक ने इस स्कीम को नाम दिया है डेटा अब्यूज बाउंटी। मंगलवार शाम को सैन फ्रांसिस्को में फेसबुक की प्रॉडक्ट सिकुरिटी हेड कॉलिन ग्रीन ने बताया, हमने कुछ हफ्तों पहले ही तय कर लिया था कि यह प्रोग्राम शुरू करेंगे ताकि यूजर्स के डेटा का जो दुरुपयोग हो रहा है उसे पकड़ा जा सके।
फेसबुक का डेटा अब्यूज बाउंटी उसके बग बाउंटी प्रोग्राम से प्रेरित है जिसमें यूजर्स को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे फेसबुक की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले वायरसों की जानकारी फेसबुक को दें और बदले में इनाम पाएं। डेटा अब्यूज बाउंटी में उन लोगों को 40 हजार डॉलर या लगभग 26 लाख रुपए मिलेंगे जो फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर चलने वाले ऐसे ऐप की सबूतों के साथ सूचना देंगे जो यूजर्स के डेटा को किसी और कंपनी को बेच रहे हैं या फिर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए प्रयोग कर रहे हैं।
As part of our commitment to protect your data, we are launching the Data Abuse Bounty, a first of its kind: https://t.co/qOCnwMP8CX pic.twitter.com/SZEFcSQCNP
— Facebook (@facebook) April 10, 2018
कॉलिन ग्रीन ने कहा, जैसे ही हमें सूचना मिलेगी हम उसकी सचाई परखने के बाद ऐसे ऐप को बंद कर देंगे और अगर जरूरी हुआ तो उस कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। हम सूचना देने वाले यूजर को तो इनाम देंगे ही उन लोगों को भी सचेत कर देंगे जिनके बारे में हमें आशंका है कि उनका डेटा चोरी हुआ है।
फिलहाल फेसबुक पर आरोप है कि ब्रिटेन की राजनीतिक सलाहकार फर्म कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक के 8.7 करोड़ यूजर्स की जानकारी गलत तरीके से इकट्ठा करके उनका राजनीतिक मकसद के लिए इस्तेमाल किया। इसी सिलसिले में फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग को अमेरिकी संसद के सामने जाकर सफाई भी देनी पड़ी है।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल7 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी