Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

डेटा चोरी पकड़ो, फेसबुक देगा 26 लाख रुपयों का इनाम

Published

on

Loading

फेसबुक आपको 26 लाख रुपए कमाने का ऑफर दे रहा है। बस आपको फेसबुक से यूजर्स का डेटा चुराने वाले एप्लिेकशंस या ऐप की चोरी पकड़ कर फेसबुक को रिपोर्ट करना है। फेसबुक ने इस स्कीम को नाम दिया है डेटा अब्यूज बाउंटी। मंगलवार शाम को सैन फ्रांसिस्को में फेसबुक की प्रॉडक्ट सिकुरिटी हेड कॉलिन ग्रीन ने बताया, हमने कुछ हफ्तों पहले ही तय कर लिया था कि यह प्रोग्राम शुरू करेंगे ताकि यूजर्स के डेटा का जो दुरुपयोग हो रहा है उसे पकड़ा जा सके।

फेसबुक का डेटा अब्यूज बाउंटी उसके बग बाउंटी प्रोग्राम से प्रेरित है जिसमें यूजर्स को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे फेसबुक की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले वायरसों की जानकारी फेसबुक को दें और बदले में इनाम पाएं। डेटा अब्यूज बाउंटी में उन लोगों को 40 हजार डॉलर या लगभग 26 लाख रुपए मिलेंगे जो फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर चलने वाले ऐसे ऐप की सबूतों के साथ सूचना देंगे जो यूजर्स के डेटा को किसी और कंपनी को बेच रहे हैं या फिर राजनीतिक उद्देश्यों के लिए प्रयोग कर रहे हैं।

कॉलिन ग्रीन ने कहा, जैसे ही हमें सूचना मिलेगी हम उसकी सचाई परखने के बाद ऐसे ऐप को बंद कर देंगे और अगर जरूरी हुआ तो उस कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। हम सूचना देने वाले यूजर को तो इनाम देंगे ही उन लोगों को भी सचेत कर देंगे जिनके बारे में हमें आशंका है कि उनका डेटा चोरी हुआ है।

फिलहाल फेसबुक पर आरोप है कि ब्रिटेन की राजनीतिक सलाहकार फर्म कैंब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक के 8.7 करोड़ यूजर्स की जानकारी गलत तरीके से इकट्ठा करके उनका राजनीतिक मकसद के लिए इस्तेमाल किया। इसी सिलसिले में फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग को अमेरिकी संसद के सामने जाकर सफाई भी देनी पड़ी है।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending