नेशनल
वायरल हो रहे फर्जी व्हट्सऐप मैसेज ने ली एक और जिंदगी, भीड़ ने पीट-पीट कर मारा
आजकल तमिलनाडु के ग्रामीण इलाकों में घबराहट फैलाने वाला एक फर्जी मैसेज व्हट्सऐप पर वायरल हो रहा है। इस मैसेज में लिखा गया है कि इलाके में संदिग्ध से दिखने वाले बाहरी लोग आ गए हैं जो बच्चों का अपहरण कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में अब तक इस तरह के मैसेज की वजह से दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
This unverified video is becoming viral on whatsup in Tamilnadu and may be provocative. It is spreading rumours of child kidnapping and needs to be verified before posting anywhere. Rumours can create havoc. pic.twitter.com/1RkrGBxN8v
— P.Uday Shankar (@udaygeeth) May 10, 2018
बुधवार को भीड़ ने पुलिकट में पुल के किनारे सो रहे एक बेघर को जगाया, उसे पीटने के बाद उसे पुल से बांधकर फांसी लगा दी। भीड़ को शक था कि यह शख्स बच्चों को अपहरण करने वाले गिरोह का सदस्य है। इसके बाद एक दूसरी घटना में एक महिला की इसी तरह हत्या कर दी गई। हैरानी की बात थी कि यह महिला अकेली नहीं थी बल्कि अपने रिश्तेदारों के साथ थी। घटना में उन लोगों को भी चोटें आई हैं।
बताया जाता है कि यह महिला तिरुवनामलाई जिले के एक गांव में अपने कुल देवता की पूजा करने आई थी। उसके साथ कार में उसके रिश्तेादार भी थे। एक जगह रास्ता पूछने के लिए उन लोगों ने कार रोकी, इस बीच उस महिला ने वहां मौजूद बच्चों को चॉकलेट बांटनी शुरू कर दी। इस पर लोगों को शक हो गया कि यह महिला बच्चों का अपहरण करने आई है। इसके बाद भीड़ ने उन पर हमला बोल दिया।
ऐसी घटनाओं का शिकार उन लोगों को बनाया जा रहा है जो देखने में उत्तर भारतीयों की तरह लगते हैं, क्योंकि वायरल हो रहे मेसेज में बताया गया है कि उत्तर भारत से एक गिरोह आकर बच्चों का अपहरण कर रहा है। अफवाह के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए कई जिलों के पुलिस अधिकारी ऑटो में लाउडस्पीकर लगाकर जनता से अपील कर रहे हैं। इनमें कहा जा रहा है कि इस तरह के वायरल हो रहे मैसेज पर भरोसा न करें और ना ही उन्हें फॉरवर्ड करें। इस सिलसिले में एक वीरराघवन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इसने अपनी फेसबुक पर इसी तरह के एक विडियो को पोस्ट किया था।
उत्तर प्रदेश
झारखंड से चुनावी दौरे का आगाज करेंगे सीएम योगी
लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के साथ ही झारखंड व महाराष्ट्र में भी काफी डिमांड है। सीएम योगी मंगलवार से चुनावी दौरे पर उतरेंगे। पहले दिन वे झारखंड के चुनावी दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी की पहली जनसभा कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी के लिए होगी। वे यहां तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीसरी जनसभा में सीएम योगी चार प्रत्याशियों के लिए एक साथ वोट मांगेंगे।
सीएम योगी की कोडरमा में होगी पहली जनसभा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली जनसभा मंगलवार को कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में होगी। यहां से भाजपा उम्मीदवार डॉ. नीरा यादव के पक्ष में सीएम योगी चंद्रावती स्कूल ग्राउंड, डोमचांच में वोट मांगेंगे। सीएम योगी की दूसरी जनसभा बरकागांव विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के लिए होगी। भाजपा ने यहां से रोशन लाल चौधरी को टिकट दिया है।
तीसरी जनसभा में चार प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट
सीएम योगी की तीसरी जनसभा आमबागान ग्राउंड जमशेदपुर में होगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू, जमेशदपुर पश्चिमी से प्रत्याशी सरयू रॉय, पोटका से उम्मीदवार मीरा मुंडा और जुगसलाई से उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के पक्ष में वोट मांगकर कमल पर बटन दबाने की अपील करेंगे।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
-
खेल-कूद1 day ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट1 day ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश