Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

Fifa World Cup: स्पेन ने जॉर्डन को दी मात, युवा अंसू फाटी का शानदार प्रदर्शन

Published

on

Spain beat Jordan in Fifa World Cup

Loading

दोहा। कतर में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup) के लिए टीमें पहुंच चुकी है, प्रैक्टिस मैच भी शुरू हो गए है। इसी क्रम में युवा खिलाड़ी अंसू फाटी के शानदार खेल के दम पर स्पेन ने अपने आखिरी अभ्यास मैच में जॉर्डन को 3-1 से शिकस्त दी। टीम के लिए गेवी पेज और निको विलियम्स ने भी गोल दागे।

यह भी पढ़ें

ICC T20 ranking: बैटिंग में सूर्या टॉप पर, हार्दिक पांड्या तीसरे नंबर के ऑलराउंडर

श्रद्धा हत्याकांड: पुलिस को मिली आरोपी आफताब की पांच दिन की रिमांड

राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश कर रहे फाटी ने शानदार लय में होने का सबूत देते हुए मैच के 13वें मिनट में गोल किया। एक समय स्पेन के लिए सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड बनाने वाले फाटी ने अक्टूबर 2020 के बाद किसी आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है। जॉर्डन के लिए मैच के आखिरी लम्हों में हमजा अल-दर्दौर ने गोल किया।

एक अन्य अभ्यास मैच में दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना मैदान में उतरी पुर्तगाल की टीम ने नाइजीरिया को 4-0 से हराया। इस मैच में ब्रूनो फर्नांडेस ने दो गोल दागे। टीम के लिए गोंकालो रामोस और जोआओ मायरियो भी गोल किये। रोनाल्डो पेट की परेशानी के कारण बुधवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया था।

अन्य अभ्यास मैचों में रूस की जगह विश्व कप में शामिल होने वाले घाना ने स्विट्जरलैंड को 2-0 से हराया। विश्व कप के लिए 36 साल बाद क्वालीफाई करने वाले कनाडा ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जापान को 2-1 से मात दी।

Fifa World Cup, Fifa World Cup 2022, Fifa World Cup 2022 in Qutar,

खेल-कूद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला, कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी जानकारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब चौथे मुकाबले की बारी है। तीन मैच हो चुके हैं और सीरीज बराबरी पर है। चौथा मुकाबला पूरा हुआ तो जीत दर्ज करने वाली टीम को बढ़​त मिल जाएगी। इस बीच मैच से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपनी चोट को लेकर तो अपडेट दिया ही है, साथ ही शुभमन गिल को लेकर भी अपनी बात रखी। शुभमन गिल लगातार इस सीरीज में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं।

मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला

टीम इंडिया को मेलबर्न में आकर पहले पुरानी यानी इस्तेमाल की गई पिचों पर तैयारी का मौका मिला था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस बारे में जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को यानी आज जब पूरी टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी तो भारतीय ​प्लेयर्स को ताजा पिच मिलेगी। यानी टीम इंडिया की कोशिश ये रही होगी कि मैच में किस कंडीशन में बल्लेबाजी आए, उसे देखते हुए अपनी तैयारी को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। शुभमन गिल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कप्तान रोहित ने कहा कि एडिलेड में शुभमन गिल की दोनों पारियां अच्छी दिखीं। बस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला जा सका। रोहित शर्मा ने साफ किया कि शुभमन ​गिल भारतीय टीम की युवा संभावनाओं में से एक हैं, जो आगे आ रहे हैं। ये दौरे इन खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की

सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। वे शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के ​बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं और विकेट भी ले रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा लगता है। जसप्रीत के होने से दूसरे गेंदबाजों का काम काफी आसान हो जाता है। रोहित ने उम्मीद जताई कि वे जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, वे उसे आगे भी जारी रखेंगे।

Continue Reading

Trending