मनोरंजन
फिल्म समीक्षा फितूर: कमजोर पटकथा, लेकिन खूबूसूरत फिल्मांकन
मुंबई। चार्ल्स डिकेन की 19वीं सदी की नॉवेल ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशन’ पर आधारित अभिषेक कपूर की फिल्म ‘फितूर’ का हर फ्रेम महत्वाकांक्षा और सुंदरता में जैसे डूबा हुआ है। अनय गोस्वामी द्वारा बेहद खूबसूरती से फिल्माई गई ये फिल्म बहुत आराम से एक ऐसी दुनिया में सेट है जहां समय का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। अभिषेक कपूर कहानी को विक्टोरियन इंग्लैंड से कश्मीर में सेट करते हैं, जहां 9 साल के नूर का दिल घमंडी और शाही फिरदौस पर आ जाता है, जिसे वो पहली बार उसकी मां हजरत बेगम यानी तब्बू के एस्टेट में देखता है। दोनों बच्चे अच्छे दोस्त बन जाते हैं। पर बार-बार नूर को ये एहसास दिलाया जाता है कि फिरदौस उसकी पहुंच से बाहर है।
15 साल बाद नूर यानी आदित्य राय कपूर को दिल्ली की आर्ट रेजिडेंसी में स्कॉलरशिप मिलती है, वो कामयाबी की ओर बढ़ ही रहा है, कि उसकी मुलाकात फिर फिरदौस से होती है, जिसे किरदार में कटरीना कैफ हैं। नूर को एहसास होता है कि आज भी फिरदौस हर बार उसे मिक्स्ड सिगलन्स देती है और अंत में वो नूर को दूरी बनाए रखने के लिए कहती है, क्योंकि वो अपनी मां द्वारा पसंद किए गए पाकिस्तानी राजनीतिज्ञ से शादी करने जा रही है। फिल्म के पहले घंटे में मैं पूरी तरह से कहानी और किरादारों में घुसा रहा पर इंटरमिशन के बाद फिल्म का स्क्रीनप्ले इतना मजबूत नहीं है। कश्मीर के तनाव भरे राजनीतिक मौसम को कहानी में बुना नहीं गया है, हैदर की तरह। जो हमें ये सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ये फिल्म कश्मीर में सिर्फ इसकी खूबसूरती दर्शाने के लिए सेट की गई है।
फिल्म के दूसरे घंटे में हम हजरत बेगम के किरदार को और नजदीक से समझ पाते हैं, जो चार्ल्स डिकेन की नॉवेल से मिस हैविशम के किरदार पर बेस्ड है। कड़वाहट और अकेलेपन से भरे इस किरदार में तब्बू लाजवाब हैं, जो नूर का दिल तोड़ने के लिए सही चाल चलती है। फिल्म की राइटिंग सिलसिलेवार नहीं होने के बावजूद भी तब्बू इस किरदार को इंसानियत से भरती हैं, जो आसानी से करेक्टराइज हो सकता था। फितूर की सबसे बड़ी ताकत या कमजोरी इसके लीड पेयर ही हो सकते हैं जहां तक मेरी राय है, मैं बहुत सरप्राइज हुआ। आदित्य रॉय कपूर बेहद ईमानदार हैं, और हम बार मैनिपुलेट होने के बावजूद भी वो नूर की मासूमियत को पर्दे पर उतारते हैं। वहीं खूबसूरत कटरीना कैफ अक्सर अपनी फिल्मों की कमजोर कड़ी मानी जाती हैं, वो फिरदौस के किरदार के लिए बेहद स्मार्ट च्वाइस हैं। वो उस मिस्ट्री को अपने चेहरे पर बहुत सही ढंग से दर्शाती हैं। फितूर एक परफेक्ट फिल्म नहीं है, पर ये इतनी खूबी से बनाई गई है जो आंख और कान दोनों को अच्छी लगती है। मैं फितूर को 5 में 2.5 स्टार देता हूं।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद2 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
नेशनल8 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी