उत्तर प्रदेश
नाथ नगरी इंटीग्रेटेड टाउनशिप में शापिंग कांपलेक्स के ऊपर बनाये जायेंगे फ्लैट
बरेली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप बरेली विकास प्राधिकरण बरेली में प्रदेश की पहली अनूठी नाथ नगरी इंटीग्रेटेड टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। बीडीए ने इसके लिये पांच गांवों की जमीन चिह्नित की है। जमीन खरीदने की तैयारी शुरू हो गई है। इंटीग्रेटेड टाउनशिप में आइटी पार्क, औद्योगिक क्षेत्र, मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल, अपार्टमेंट, शापिंग कांप्लेक्स, आउटलेट, शिक्षण संस्थान विकसित करने के लिये लेआउट और डिजाइन तैयार किया गया है। विश्वस्तरीय सौंदर्यीकरण के साथ टाउनशिप में आने जाने के लिये इलेक्ट्रिक वाहनों की सुविधा मिलेगी। अत्याधुनिक पार्किंग स्थल रहेगा। इंटीग्रेटेड टीओडी टाउनशिप में शापिंग कांप्लेक्स के ऊपर फ्लैट बनेंगे। इसमें ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (टीओडी) नीति के प्रविधानों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें तीन चार मंजिल तक नीचे शापिंग कांप्लेक्स होंगे। उसके ऊपर गगनचुंबी फ्लैट बनेंगे। बीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि इसके विकास के साथ नाथ नगरी बरेली के विकास को नये आयाम मिलेंगे। नाथ धाम इंटीग्रेटेड टाउनशिप से आवासीय विकास के साथ एमएसएमई एवं बरेली के उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जायेगा।
जैविक सरंक्षण और पर्यावरण के अनुकूल होगा विकास
बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्राधिकरण का महात्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। टाउनशिप के साथ बीडीए रामगंगा रिवरफ़्रंट का डेवलपमेंट भी करवाएगा। इसका विकास जैविक संरक्षण के साथ पर्यावरण के अनुकूल होगा। इसमें बायोडायवर्सिटी पार्क का भी विकास कराया जाएगा ।
मुख्य आकर्षण :
– भारत सरकार की टीओडी नीति के तहत विकास : शॉपिंग काम्प्लेक्स एवं ऊपरी तल पर फ्लैट
– ज़री ज़रदोज़ी सेंटर का विकास : फ़्लैटेड डेवलपमेंट माड्यूल के तहत
– विश्व स्तरीय स्टेडियम प्रस्तावित
– लघु उद्योग की स्थापना के लिए पर्याप्त अवसर
– गंगा एक्सप्रेसवे से 15 मिनट की दूरी पर प्रस्तावित – इससे एमएसएमई एवं ज़री ज़रदोज़ी के निर्यात में सुगमता
दुकानों और कामगारों के लिये बनेगा कॉमन सेंटर
बरेली के उत्पाद ज़री ज़रदोज़ी के कामगारों की स्किल को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी लगेगी। इसके साथ उत्पाद बेचने के लिए दुकान और काम करने लिए के लिए कॉमन सेंटर की व्यवस्था की जायेगी। आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल ने बताया कि टाउनशिप में छोटे कामगारों एवं व्यापारियों के लिए फ़्लैटेड डेवलपमेंट के रूप में छोटी पूँजी में जगह उपलब्ध होगी। जिसके नीचे एक्जिविशन एवं कन्वेंशन सेंटर होंगे। ज़री ज़रदोज़ी के उत्पादों के निर्यात को सुगम बनाने के लिए एक्सपोर्ट हाउस एवं आधुनिक होटल प्रस्तावित किये जा रहे हैं। टाउनशिप को विश्व स्तरीय मानकों पर विकसित किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश
उमा भारती ने सीएम मोहन यादव से की मुलाकात
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं फायर ब्रांड के नाम से मशहूर नेत्री उमा भारती से सीएम मोहन यादव ने मुलाकात की। इस अवसर पर उमा भारती ने केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था बदलने वाली परियोजना है।
सीएम मोहन यादव ने उमा भारती से मुलाकात करने के बाद X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आदरणीय उमा दीदी, केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए आपके आशीर्वचन के प्रत्येक शब्द मुझे लोककल्याण और प्रदेश के विकास की नई ऊर्जा प्रदान करते है। साथ ही मोहन यादव ने इस दौरान उमा भारती के अनुभवों का लाभ लिया और विकास के मुद्दे पर भी मार्गदर्शन लिया।
उमा भारती ने कहा 2017 से लंबित पड़ी थी योजना
फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने इस मौके पर सीएम मोहन यादव से कहा कि यह योजना 2027 से लंबित पड़ी थी, लेकिन इसको लाने कि लिए जो आत्मविश्वास की जरुरत थी मोहन यादव के अंदर था। जिस प्रकार से इन्होंने अधिकारीयों को तैयार किया वो तारीफ के काबिल है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी तो 2015 से ही चाह रहे थे कि यह महत्वकांक्षी परियोजना जल्द से जल्द पूरा हो लेकिन नहीं हो पाया था। यह परियोजना अटल जी का सपना था मोदी जी का सपना था, लेकिन मोहन जी के 1 साल पूरा होने के साथ ही यह सपना सकार हो गया।
-
ऑफ़बीट3 days ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दुनिया भर के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए किसने क्या कहा
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत और अमेरिका के बीच आज जिस तरह का सहयोग है वो मनमोहन सिंह के विजन के बिना संभव नहीं था : जो बाइडेन
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
-
उत्तराखंड3 days ago
गुजरात से हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए दो बच्चों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
-
खेल-कूद2 days ago
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
लालू यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को किया याद, कहा- उन्होंने हर क्षेत्र में भारत का मस्तक ऊंचा किया
-
नेशनल1 day ago
पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह