Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कैनबरा एकदिवसीय : भारत के सामने 349 रनों का लक्ष्य

Published

on

Loading

कैनबरा| एरॉन फिंच (107), डेविड वॉर्नर (93) और कप्तान स्टीव स्मिथ (51) की शानदार पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने मानुका मैदान पर बुधवार को जारी चौथे एकदिवसीय मुकाबले में भारत के सामने 349 रनों का लक्ष्य रखा है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। वॉर्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 29.3 ओवरो में 187 रन जोड़कर उसे मन माफिक शुरुआत दिलाई। इस बेहतरीन शुरुआत की बदौलत मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाने में सफल रही।

वॉर्नर 187 के कुल योग पर ईशांत शर्मा द्वारा बोल्ड किए गए। वॉर्नर ने 92 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का लगाया। फिंच 221 के कुल योग पर उमेश यादव की गेंद पर ईशांत के हाथों लपके गए। फिंच ने 107 गेंदों का सामना कर नौ चौके और दो छक्के लगाए।

मिशेल मार्श ने भी 33 रनों की पारी खेली और उमेश की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट होने से पहले मार्श ने 42 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए।

कप्तान स्टीव स्मिथ ने 29 गेंदों पर 51 रनों की तूफानी पारी खेली। स्मिथ की पारी में चार चौैके और तीन छक्के शामिल हैं।

मेलबर्न में आस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे ग्लेन मैक्सवल ने 20 गेदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाए। मैक्सवेल को इशांत ने आउट किया।

जार्ज बेले (10) और जैम्स फॉकनर (0) को क्रमश : इशांत और उमेश ने सस्ते में आउट किया। मैथ्यू वेड (0) को रोहित शर्मा ने रन आउट किया। बेले और फॉकनर का विकेट 319 रनों के कुल योग पर गिरा, जबकि वेड 321 के रनों के कुल योग पर रन आउट हुए। माक्सवेल का विकेट पारी की अंतिम गेंद पर गिरा।

भारत की ओर से इशांत ने चार विकेट लिए, जबकि उमेश को तीन सफलता हासिल हुई। पांच मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया 3-0 की अजय बढ़त हासिल कर चुका है।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending