Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

लॉन्च हुई ऐसी बाइक जो न चलती है जमीन पे न ही पानी में, करती है हवा से बातें

Published

on

Loading

फ्रांस की कस्टम आटोमोबाइल कंपनी लैजरेथ ने एक ऐसी बाइक तैयार की है जो हवा से बात करती है। जी हां, लैजरेथ ने एक ऐसी बाइक लॉन्च की है जो सड़कों पर चलने के साथ साथ हेलिकॉप्टर की भॉंति हवा से भी बाते कर लेती है यानी उड़ने भी लगती है। इस उड़न बाइक को कंपनी ने LMV 496 नाम दिया है। बता दें, इस बाइक को लैजरेथ की ही बाइक LM-847 की तर्ज पर तैयार किया गया है।

LMV 496 बाइक को राइड मोड से फ्लाई मोड पर जाने में मात्र 6 सेकेंड का समय लगता है। इस उड़ने वाली बाइक में मासेराती कार वाला 5200 सीसी का V8 इंजन लगा है। बता दें, मासेराती अपनी कारों की स्पीड के लिए प्रसिद्व है। हाल ही में इस बाइक की टेस्टिंग की गई जो सफलता पूर्वक हवा में उड़ने में कामयाब रही।

लैजरेथ LMV 496 की खासियत

  • लैजरेथ की इस मोटरसाइकिल में चार पहिए है। इसमें खासतौर पर मसेराती कार का 5200 सीसी V8 इंजन लगा है। मसेराती अपनी रफ्तार कारों के लिए मशहूर है।
  • लैजरेथ LMV 496 के सभी टायर्स के हब में 96,000rpm के जेटकैट जेट टरबाइन लगे हैं।
  • इसमें लगे हाइड्रॉलिक एक्यूएटर्स चारों व्हील्स को ऊपर की तरफ मोड़ देता है। साथ ही चेसिस के बीच में दो एक्सट्रा जेट लगे हैं, जिससे यह ज्यादा वजन लेकर उड़ सके।
  • कंपनी के अनुसार यह राइडिंग मोड से फ्लाइंग मोड पर जाने में सिर्फ 60 सेकंड का समय लेती है। एक बटन दबाते ही इसके जेट गर्म होकर उड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं। कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान इसे लगभग 1 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया।
  • कंपनी के अनुसार बाइक का कुल वजन 140 किलो है, वहीं फ्लाइट मोड में यह 240 किलो वजन लेकर उड़ सकती है।
  • पॉलिस्टर और कार्बन फाइबर चेसिस पर बेस्ड लैजरेथ LMV 496 को कंपनी दुबाई में होने वाले ऑटो शो में पेश करेगी। इसकी कीमत लगभग 3।84 करोड़ रुपए हो सकती है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending