Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

रणवीर सिंह की इन तस्वीरों को अगर बाजीराव या खिलजी देख लेते तो जीते जी मर जाते

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड में एक शख्स हैं जिनकी फैशन से खासी दुश्मनी है। वो इस दुश्मनी को अपने कपड़ों से पूरी शिद्दत से निभाते हैं। फिल्मों के अलावा असल ज़िंदगी में वो कुछ इस तरह के कपड़े पहनते हैं जिन्हें देखकर आपका फैशन सेन्स नाम की चिड़िया से भरोसा ही उठ जाएगा। नज़र डालते हैं रणवीर सिंह की कुछ अतरंगी फोटोज़ पर।

@ranveersingh at #Umang2017 fierce in #ShantanuNikhil

A post shared by Nitasha Gaurav (@nitashagaurav) on

जब कजरारी आंखों ने इज्जत बचा ली

जब रणवीर जल्दी-जल्दी में दीपिका की ड्रेस पहनकर आ गए थे (मज़ाक है)

Hell yeah!! #ManishArora Big love!! #RanveerSingh

A post shared by Nitasha Gaurav (@nitashagaurav) on

जब पूरे मजमे में केवल रणवीर ही चमक रहे थे

‘ये कैसा इश्क है, बॉलीवुड से..कि जैसे..’

रणवीर कभी लड़का-लड़की में भेद नहीं करते, कपड़ों में भी नहीं

आखिर में उनके फैशन सेंस की आलोचना करने वालों के लिए एक पैगाम

 

रणवीर की तमाम अतरंगी हरकतों और अजीबोगरीब कपड़ों के बावजूद हम रणवीर से प्यार करते हैं और उनकी प्रतिभा, काबिलियत और एक्टिंग की प्रशंसा करते हैं।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending