बिजनेस
गौतम अडानी करेंगे बड़ी सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण, 775 करोड़ में हुई डील
नई दिल्ली। अभी तीन दिन पहले ही भारतीय कारोबारी गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए एशिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब अपने नाम किया था। अब अडानी ग्रुप एक बड़ी सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण करने जा रहा है।
अडाणी ग्रुप के स्वामित्व वाली एसीसी लिमिटेड ने घोषणा कि वह सीमेंट निर्माता एशियन कंक्रीट्स एंड सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (एसीसीपीएल) को अधिग्रहण करेगी। सोमावर को एसीसी लिमिटेड ने बताया कि 775 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर एसीसीपीएल बचे हुए 55 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। फिलहाल कंपनी में इसकी 45 फीसदी हिस्सेदारी है। अधिग्रहण को आंतरिक स्रोतों से वित्त पोषित किया जाएगा. बता दें कि 55 फीसदी इक्विटी के लिए अधिग्रहण की लागत 425.96 करोड़ रुपये होगी।
एसीसीपीएल की हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में 1.3 एमटीपीए सीमेंट क्षमता है, जबकि इसकी सहायक कंपनी एशियन फाइन सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (एएफसीपीएल) की पंजाब के राजपुरा में 1.5 एमटीपीए सीमेंट क्षमता है। एसीसी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ, हम अपने विकास पथ को आगे बढ़ा रहे हैं।
आगे कहा कि अपने पोर्टफोलियो को समृद्ध कर रहे हैं और अपने सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन की दिशा में अपनी यात्रा को तेज कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि यह रणनीतिक कदम एसीसी की सीमेंट क्षमता को बढ़ाता है. 2028 तक अडाणी के सीमेंट कारोबार की 140 एमटीपीए क्षमता के समग्र लक्ष्य पर प्रगति करता है। अगले सात दिन में अधिग्रहण पूरा हो जाएगा।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता