ऑफ़बीट
गंभीर ने ओढ़ा दुपट्टा, लगाई बिंदी- वजह जानकर आप रह जाएंगे दंग
इन दिनों टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही इस फोटो में वो लेडीज ड्रेस में नजर आ रहे हैं। गंभीर के इस लुक को देखकर हर कोई हैरान हो गया। दरअसल, इन फोटोज़ में गौतम ने माथे पर बिंदी लगाई हैं और सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ है।
The CE of Alliance India with @GautamGambhir at #HijraHabba 2018. #BornThisWay pic.twitter.com/zwcpY4vO4E
— Alliance India (@AllianceinIndia) 11 September 2018
दरअसल, गौतम गंभीर ‘हिजड़ा हब्बा’ के सातवें एडिशन के उद्घाटन के लिए आए थे, जो शेमारी सोसायटी ने ऑर्गनाइज किया था। जब गौतम यहां पहुंचे तो इन्हीं लोगों की तरह ड्रेसअप हुए। और इस तरह ड्रेसअप में गौतम गंभीर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
गौतम गंभीर का मानना है, ‘ट्रांसजेंडर को भेदभाव का सामना करना पड़ता है और अक्सर वे हिंसा का भी शिकार होते हैं।’ आगे उन्होंने कहा, ‘इन लोगों को अपने से अलग या कुछ भी समझने से पहले हमें सिर्फ इतना याद रखना चाहिए कि ये भी सबसे पहले इंसान हैं।’
टि्वटर पर लोगों ने गौतम की इस पहल को जमकर सराहा है। फैन्स ने सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए लिखा है कि एक ही दिल को बार-बार जीतना कोई गौतम गंभीर से सीखे।
आपको बता दें, हाल ही में गौतम गंभीर ने रक्षाबंधन के मौके पर कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। इन फोटोज़ में वो ट्रांसजेंडर अभीना और सिमरन से राखी बंधवाते हुए एक रेडियो शो में नजर आए थे।
“It’s not about being a man or a woman. It’s about being a HUMAN.” With proud transgenders Abhina Aher and Simran Shaikh and their Rakhi love on my hand. I’ve accepted them as they are. Will you? #respecttransgenders pic.twitter.com/6gBOqXu6nj
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) 25 August 2018
इस ट्वीट में गंभीर ने लिखा था, “ये मर्द या औरत होने की बात नहीं है। ये इंसान होने की बात है। गर्व से ट्रांसजेंडर अभीना अहेर और सिमरन शेख के साथ राखी के रूप में मेरी कलाई पर उनका प्रेम। उनको मैंने इसी तरह स्वीकार किया है। क्या आप भी करेंगे?”
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद13 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
ऑफ़बीट12 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में